कोट में ठगी वअवैध सट्टा चलाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महुवा ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा विधानसभा क्षेत्र के मण्डावर थाना पुलिस ने ग्राम कोट में सट्टा चलाने वाले व अवैध ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर 4 लाख 88 हजार 900 रुपये व कई बैकों के 6 एटीएम कार्ड जब्त किए हैं।
एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि साइबर अपराधियों पर आपरेशन एंटी वायरस के तहत ग्राम कोट में सट्टा चलाने वाले व अवैध ठगी करने वाले जुनैद खां पुत्र हमीद खां मेव मुसलमान के मकान से ठगी की रकम 4 लाख 88 हजार 900 रुपये व कई बैकों के 6 एटीएम जब्त कर लिए।
एएसपी दिनेश कुमार अग्रवाल, दौसा डीएसपी रवि कुमार, महवा डीएसपी राजेन्द्र कुमार के सुपरविजन में मण्डावर थानाधिकारी रामनिवास, महुवा थानाधिकारी जितेन्द्रसिंह, बसवा थानाधिकारी सचिन शर्मा, सलेमपुर थानाधिकारी हरेन्द्रसिंह, सैंथल थानाधिकारी घासीराम की अगुवाई में की गई कार्रवाई ।






