विधायक राजेंद्र प्रधान ने गरीबों को खाद्य सुरक्षा में जोड़ने व राशन डीलरों बनाने के गड़बड़ झाले को किया उजागर
महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान ने राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सहकारिता से संबंधित चर्चा पर बोलते हुए माननीय अध्यक्ष महोदय को अवगत करवाया गया कि मजबूत सहकारिता ग्राम विकास का अहम आधार है, इसलिए सहकारिता को ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूती के लिए मेरी मांग है कि महुवा विधानसभा क्षेत्र के सूची में निमित्त 14 ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर कस्टमर हायरिंग सेंटर की स्थापना की जाए, तथा 03 ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर नवीन कार्यालय की स्थापना, व 11 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर सहकारी गोदामों की मरम्मत की मांग रखी तथा सहकारी क्षेत्र के विषय में विभिन्न मुद्दों को सदन के सामने रखा ।
वही विधायक राजेंद्र प्रधान ने विधानसभा में खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले के संबंध में चर्चा करते हुए सदन में माननीय अध्यक्ष को अवगत करवाया कि ग्रामीण क्षेत्र के गरीब, जरूरतमंद तबके सबसे अधिक लाभान्वित करने वाला खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग है, लेकिन सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी गरीब तबके तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है, क्षेत्र में आमजन से मिलने के दौरान कई बार डीलरो के द्वारा की जा रही मनमानियों के बारे में भी पीड़ित बताते है, तथा महुवा क्षेत्र में विधानसभाचुनाव के पूर्व के क्षेत्रीय पूर्व विधायक द्वारा आचार संहिता से पूर्व कई अपात्र लोगो को अपने प्रभाव को काम में लेते हुए नियमविरुद्द डीलर बनाया गया है, जिसकी जांच किए जाने की मांग की तथा राशनडीलरो को गुजरात की तर्ज पर 30 हजार मानदेय देने, खाद्य सुरक्षा पोर्टल में नाम जोड़ने के लिए पोर्टल को पुन: प्रारंभ करने, खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत नाम जोड़ने के लिए विशेष परिस्थिति में उपखंड अधिकारी के साथ ही जिला रसद अधिकारी को भी अधिकृत करने की मांग सदन में रखी।