अलावडा़ में रात्रि चौपाल का हुआ आयोजन
रामगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के कस्बा अलावडा में उपखण्ड अधिकारी नीतू करोल के नेतृत्व में आज शुक्रवार सायं रात्रि चौपाल आयोजित की गई। जिसमें सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। रात्रि चौपाल के दौरान मुख्य समस्या पेयजल आपूर्ति ना होने और पूठी से शेरपुर तक प्रधानमंत्री सड़क योजना में और पापड़ी से सैमला भरतपुर सीमा तक बनने वाली स्टेट सड़क में कस्बे के अंदर बनाए जा रहे सीमेंटेड रोड़ में नालियां नहीं बनाने से बरसात के पानी का निकास ना होने से फैल रही गंदगी सहित राजस्व विभाग सहित अनेक समस्याओं के समाधान कराने के आवेदन फरियादियों द्वारा उपखण्ड अधिकारी के समक्ष पेश किए गए।
एसडीएम नीतू करोल ने बताया कि आज कस्बा अलावडा के पीएम श्री सीनियर सैकेंडरी विद्यालय में रात्रि चौपाल आयोजित की गई जिसमें पेयजल,राजस्व,पुलिस और रास्तों संबंधित 28 प्रकरण आए जिसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेशित कर दिया है। कस्बा अलावडा़ के बस स्टैंड से पूर्व सरपंच जसवीर कौर के घर की तरफ जाने वाले मौहल्ले में वर्षों से पेयजल समस्या को लेकर मौहल्ले की आई लीलावती ,बिमला,हरभुखी सहित एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने उपखण्ड अधिकारी को बताया कि हमारे मौहल्ले में वर्षों से पेयजल सप्लाई नहीं आती संबंधित अधिकारी कोई सुनवाई नहीं करते एक माह पूर्व भी रामगढ़ में उपखण्ड अधिकारी को अवगत कराया था तो सहायक अभियंता ने एक सप्ताह में व्यवस्था सुचारू करने का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।इस पर एसडीएम नीतू करोल ने कनिष्ठ अभियंता शक्ति सिंह को एक सप्ताह में व्यवस्था सुचारू करने के सख्त निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल के दौरान एसडीएम नीतू करोल, नायब तहसीलदार लालचंद वर्मा,नौगांवा तहसीलदार मांगीलाल, विकास अधिकारी विरेन्द्र शर्मा, सरपंच जुम्मा खान,पीएचईडी विभाग के कनिष्ठ अभियंता शक्ति सिंह, विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता हेमंत वर्मा, वैद्य औमप्रकाश चौधरी, सीएचसी से डाक्टर कृष्ण कुमार, आईटी विभाग से दिनेश,हल्का पटवारी सोनू मीणा, ग्राम विकास अधिकारी प्रसादी मीणा, एसडीएम का निजी सचिव जयराम,चौकी प्रभारी दयाराम सहित समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
- राधेश्याम गेरा