आईटीबीपी की मुख्य धारा में शामिल हुए 374 जवान, प्रशिक्षण के बाद ली राष्ट्र सुरक्षा की शपथ

Mar 22, 2022 - 13:04
 0
आईटीबीपी की मुख्य धारा में शामिल हुए 374 जवान, प्रशिक्षण के बाद ली राष्ट्र सुरक्षा की शपथ
आईटीबीपी की मुख्य धारा में शामिल हुए 374 जवान, प्रशिक्षण के बाद ली राष्ट्र सुरक्षा की शपथ

रामगढ (अलवर, राजस्थान) सेन्ट्रल ट्रेनिंग कॉलेज, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में 44 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के उपरान्त देश की आन बान शान की शपथ लेने के बाद 374 नव आरक्षी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की मुख्य धारा में शामिल हुये। सोमवार को ब्रास बैंड की मनोहरी धुन पर गजब का आत्मविश्वास दिखाते नव सैनिकों ने परेड ग्राऊण्ड में शानदार मार्च पास्ट किया तथा राष्ट्रध्वज एवं बल धवज के तले देश पर मर मिटने की शपथ ली।  मुख्य अतिथि राजीव कुमार महानिरीक्षक, बल मुख्यालय ने शपथ ग्रहण समारोह में नव सैनिकों का हौसला अफजाई की। 
इस अवसर पर संस्थान के मुखिया निशिथ चन्द्र, उप महानिरीक्षक ने कहा कि 44 सप्ताह के प्रशिक्षण के दौरान इन प्रशिक्षुओं को सैन्य जीवन के सभी आयामों के बारे में अतिथियों को अवगत कराया।उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण के बाद ये सभी हिमवीर दूरस्थ व दुर्गम हिमालय पर्वत, भारत-चीन सीमा प्रबंधन के साथ-साथ छत्तीसगढ़ जैसे नक्सल प्रभावति क्षेत्रों में अपनी सेवायें प्रदान करेंगे।
मुख्य अतिथि राजीव कुमार, भा.पु. से द्वारा बल की मुख्यधारा में शामिल होने पर उनका स्वागत किया।साथ ही नव आरक्षियों से बल और देश के गौरव को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए प्रेरित किया। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रशिक्षण के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणथियों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर ब्रास बैंड के मनोहरी धुन दर्शको के कर्णप्रिय रहे. इसके अतिरिक्त प्रशिक्षकों एवं नव आरक्षियों के द्वारा किये गये प्रदर्शन ने दर्शको का मन मोह लिया। इस पावन अवसर पर संस्थान, भिन्न-भिन्न इकाईयों से आतिथ्य स्वीकार किए पदाधिकारीगण, नव आरक्षियों के अभिभावकगण एवं संस्थान के अन्य अधिकारीगण भी मौजूद थे।समारोह के अंत में उमा कान्त सेनानी ( प्रशिक्षण), सी. टी. सी. द्वारा मुख्य अतिथि, अन्य गणमान्य व्यक्तियों, कार्यक्रम में पधारे अभिभावकगण एवं मीडिया बंधुओं को उपस्थित होने के लिए आभार प्रकट किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है