सावन के प्रथम सोमवार को उमड़ी भक्तों की भीड़
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
सावन महीने के प्रथम सोमवार को उपखंड क्षेत्र में शिवालयों में भक्तों की खासी भीड़ उमड़ी। हर-हर महादेव के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने शिवलिंग में जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की।
मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने शिवालयों में गंगाजल, दूध, दही से जलाभिषेक कर बेलपत्र, चावल व पुष्प से भगवान शिव की पूजा की। कस्बे के विभिन्न शिवालयों मंदिर में जलाभिषेक को लेकर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। योग शिक्षक पंडित लोकेश कुमार ने बताया कि सावन के सोमवार का व्रत करने से कुंवारी कन्याओं को मनोवांछित वर की प्राप्ति होती है। मां पार्वती और भगवान भोलेनाथ की पूजा से स्त्रियों को अखंड सौभाग्य की भी प्राप्ति होती है। इसके अलावा संतान दीर्घायु होती है। और भगवान भोलेनाथ कष्टों से उसकी रक्षा करते हैं।
शिवभक्तों के लिए इस वर्ष का सावन महीना विशेष है क्योंकि इस बार सावन में 5 सोमवार पड़ रहे हैं। 22 जुलाई सोमवार आज से सावन शुरू हो गया है। 19 अगस्त सोमवार को सावन महीने का समापन होगा।