अघोषित बिजली कटौती से परेशान नीमला गांव के लोगो ने दिया धरना
अलवर ,राजस्थान
राजगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती से आमजन परेशान व प्रदेश सहित क्षेत्र में इन दिनों लोड सेटिंग के नाम से अघोषित विद्युत कटौती से त्रस्त परेशान ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया और सोमवार को राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम पावर हाउस स्टेशन राजगढ़ पर पुरजोर तरीके से विरोध प्रदर्शन किया और मुख्य गेट के सामने ही धरने पर सैकड़ो लोग बैठ गए। जबकि जिस जगह विद्युत सप्लाई हो रही थी वहां लोग चैन की नींद ले रहे थे जबकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग की नींद हराम हो गई और वह धरना देने को मजबूर थे। इतना ही नहीं पसीनो से तरबतर युवाओं को अपने कपड़े भी खोलने पड़े। ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त विद्युत कटौती तथा जल संकट को लेकर बिजली विभाग के आधिकारी को ज्ञापन दिया ओर उपखंड अधिकारी राजगढ़ को भी ज्ञापन दिया आम जन को बिजली पानी जैसी सुविधा भाजपा सरकार उपलब्ध नहीं करा रही। इसके बारे में भी उन्होंने सरकार को फेल बताया। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम पिछले एक महीने से अधिक समय से विद्युत सेटिंग के नाम पर आए दिन रात को 33 की सप्लाई बंद कर दी जाती है। खरकड़ा जीएसएस से जुड़े नीमला ग्राम पंचायत मे रात को 6 से 7 घंटे बिजली सप्लाई बंद की जाती है। जिससे बड़े बुजुर्ग नोनीहाल इस गर्मी में परेशान ।वही ऊपर से मच्छरों का हमला रहता है जिससे पूरी रात जाग रहती है। विद्युत कटौती के चलते भीषण गर्मी और उमस से बीमारी फैलने का पूर्ण खतरा बना हुआ है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया की जानबूझकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परेशान कर रहे हैं। कटौती कर रहे हैं। जबकि राजगढ़ क्षेत्र में फैक्ट्री एरिया व मोतिवाड़ा में लगातार बिजली दी जा रही है गांव की काटी जा रही है। इस मोके पर उपस्थित लोग सरपंच प्रतिनिधि हरिओम पाण्डु,नेमी नीमला,विश्राम कोठीवाला,महादेव बढ़वाला, रामावतार बावड़ीवाला, रामस्वरूप ओजट,रामस्वरूप बोहरा,रामोतार,हीरालाल,सीताराम,पूरन,मनमोहन,गणेश,नवल, दिनेश,कमल पंडित,भोमा,एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे। मिडिया को यह जानकारी महेंद्र द्वारा दी गई।