डॉक्टरेट उपाधि हासिल करने पर बॉक्सर खान का जयपुर में हुआ अभिनन्दन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
डॉक्टरेट उपाधि हासिल करने पर तहसील क्षेत्र निवासी बॉक्सर जुबेर खान का जयपुर में अभिनन्दन किया गया। बॉक्सर जुबेर खान द्वारा टांटिया युनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जीएस सरोहा के निर्देशन में चार वर्ष में शोध कार्य कर शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च उपाधि पीएचडी करने पर जयपुर में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली व राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ क्षेत्रीय एमएलए मांगीलाल मीना ने अभिनन्दन किया। भारत सरकार के युवा मामले व खेल मंत्रालय की समिति के पूर्व सदस्य डॉ. जुबेर खान के अभिनंदन के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, एमएलए मांगीलाल मीना, आर्मी ऑफिसर मनसूर खान, राजेश शर्मा, जमील खान, विमलेश कुमार, नादिर आदि मौजूद रहे।
डॉक्टर जुबेर खान वर्तमान में उदयपुर में कॉलेज प्रिंसिपल पद पर कार्यरत हैं। खेल व युवा मामलों में भारत सहित नेपाल, भूटान, श्रीलंका, चीन, ईरान आदि में देश का प्रतिनिधत्व कर चुके हैं। खान राज्य के अकेले ऐसे बॉक्सर है जो स्पोर्टस कोचिंग में एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा करने के साथ साथ बॉक्सिंग में पीएचडी कर चुके हैं। वरिष्ठ बॉक्सर डॉ. जुबेर खान ने अलवर में भारतीय खेल प्राधिकरण की डे बोर्डिंग स्कीम के तहत बॉक्सिंग प्रशिक्षण लिया। बॉक्सिंग ट्रेनिंग के दौरान खान के मुख्य बॉक्सिंग कोच संजीव शर्मा व भास्कर भट्ट रहे।