विकास अधिकारियों को लम्बित कार्य समय पर पूर्ण करने के दिए निर्देश पौधारोपण अभियान में सक्रियता के साथ कार्य करें: जिला कलक्टर
भरतपुर, 25 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास अधिकारियों की बैठक लेकर पौधारोपण अभियान की प्रगति की समीक्षा की तथा एक पेड मां के नाम अभियान में सक्रियता दिखाते हुए गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण विकास के प्रगतिरत विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध पूर्ण कराने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे एक पेड मां के नाम अभियान में लक्ष्यानुरूप गति लाने एवं सघन स्तर पर पौधारोपण करने हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पौधारोपण कर उनकी देखभाल सुनिश्चित करें एवं ऑनलाइन पोर्टल जीओट्री पर नियमित अपडेट करें। उन्होंने कहा कि पौधारोपण में जिले को मिले लक्ष्य की पूर्ति हेतु सभी विभागों को सक्रियता से कार्य करने की आवश्यकता है जिससे पौधारोपण अभियान में जिले की रैंकिंग बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि हाईवे किनारे, गांव की मुख्य सडकों के किनारे, मेडबंदी के चारों तरफ, पोखरों के आसपास पौधारोपण करवाया जाना सुनिश्चित करें।
हरियालो राजस्थान अभियान - जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य को हरित प्रदेश के रूप में विकसित करने की दृष्टि से बजट 2024-25 में मुख्यमंत्री पौधारोपण महाअभियान के माध्यम से हर परिवार को जोड़ते हुए पौधे लगाने व उनकी देखभाल का लक्ष्य रखा गया है। सरकार द्वारा मिशन हरियालो राजस्थान की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि अभियान को साकार करने के लिए जिला, उपखण्ड एवं ग्राम स्तर पर 7 अगस्त को हरियाली तीज के अवसर पर सघन पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान राज जीओट्री ऐप के माध्यम से पौधारोपण करने वाले नागरिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम स्तर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम हेतु उपयुक्त स्थान चिन्हित कर लक्ष्यानुरूप पिट्स तैयार करायें। उन्होंने समारोह की तैयारियां पूर्ण कर जनप्रतिनिधि, आमजन के साथ महिलाओं की विशेष भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की फोटो एवं वीडियोग्राफी करवाकर ऑनलाइन पोर्टल geotree.geoplanestolution.in पर अपडेट करवाया जाना सुनिश्चित करें।
विकास कार्य समयबद्ध पूर्ण करें - जिला कलक्टर ने विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वीकृत आंगनबाडियों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द प्रारम्भ करवाकर पूर्ण करायें एवं पेयजल और शौचालय की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने एमजेएसए, हर घर जल सर्टिफिकेट एवं स्वामित्व की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा कर लम्बित कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी समस्त कार्यों की मॉनिटरिंग व औचक निरीक्षण करें एवं कार्याें में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायें। उन्होंने निर्देशित किया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्राम विकास अधिकारी एवं पटवारी कार्यालयों में उपस्थित रहें एवं फील्ड विजिट पर जायें तो मूवमेंट रजिस्टर अपडेट करें साथ ही अनुमति लिये बिना मुख्यालय नहीं छोडें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई, विद्यालयों में उपयुक्त खेल मैदान, उचित शौचालय व पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करें। एफएफसी व एसएफसी के तहत दिए जाने वाले बजट के अन्तर्गत आवश्यक स्थानों पर इन्टरलॉकिंग, रोड, नाली आदि के कार्य चिन्हित कर यथाशीघ्र प्रस्ताव भेजें व कार्य पूर्ण कराने को प्राथमिकता देवें। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शैलेन्द्र सिंह एवं जिला रसद अधिकारी भावना शर्मा सहित भरतपुर व डीग जिले के समस्त विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय