रामबास : डाक कावड़ के लिए रवाना हुए डाक कांवड़िए, डाक कांवड़ को 2 अगस्त को शिव मंदिर में चढ़ाया जाएगा
गोविन्दगढ़ (अलवर) गोविन्दगढ़ क्षेत्र के रामबास गांव से हरिद्वार से डाक कावड़ लाने के लिए डाक कावंड़िये रवाना हुए। रवानगी से पहले कांवड़ दल के सदस्यों ने गांव की परिक्रमा लगाई। यह दल रामबास से वाहन द्वारा हरिद्वार पहुंचेगा। जहां से डाक कांवड़ लाई जाएगी। जोकि हरिद्वार से जल भरकर 2 अगस्त को रामबास के शिव मंदिरों में डाक कावड़ चढ़ाएंगे।
पूर्व प्रधान सुखवंत सिंह ने बताया कि रामबास गांव से द्वितीय डाक कावड़ लाने के लिए शिव चौक से 32 सदस्य दल रवाना हुआ वहीं रामबास गांव से ही 26 सदस्य दल दूसरी डाक कावड़ लाने के लिए आज रवाना हुए हैं । कांवड़ दल को विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर रवाना किया। दोनों ही डाक कावड़ 2 अगस्त को शिव मंदिरों में चढ़ाई जाएगी ।