KYC करने का झांसा देकर 4.46 लाख ठगे: अकाउंट नंबर देते ही उड़े दो खातों से पैसे

सीकर में 4.46 लाख के ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है। बैंक केवाईसी का झांसा देकर यह ठगी की गई। फिलहाल अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सीकर के साइबर थाने में रामगढ़ शेखावाटी निवासी जगदीश ने रिपोर्ट देकर बताया है 24 जुलाई को अनजान नंबरों से उसके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने उन्हें कहा कि हम बैंक से बोल रहे हैं, आपके अकाउंट का केवाईसी करना है। उन्होंने कहा कि आप वीडियो कॉल पर जाकर कॉल रिसीव करें।
इस पर जगदीश ने वीडियो कॉल रिसीव किया। कॉल करने वाले ने उन्हें कहा कि अपना अकाउंट लिखो, जब उन्होंने अपने अकाउंट नंबर लिखे तो उनके एक अकाउंट से 1.98 लाख और दूसरे अकाउंट से 2.48 लाख रुपए निकाल लिए गए। इस तरह उनके साथ 4.46 लाख रुपए का फ्रॉड हुआ। इसकी सूचना उन्होंने टोल फ्री नंबर 1930 और स्थानीय पुलिस थाने में भी दी। फिलहाल अब साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






