रामगढ़ मे लीज के लिए खोदी खाई में डूबने से तीन बच्चों की हुई मौत
अलवर जिले के रामगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के मांदला गांव में भूरु का बास में लीज नंबर 14 के पहाड़ का दो तरफ से किए जा रहे खनन कार्य रोकने लिए में खोदी गई खाई में डूबने से दो भाईयों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार बाला के दो पोते ,पोती अहसानउर्फ गोलू और पुत्री इंगलीशा पुत्री दीन मौहम्मद और चचेरे भाई महबूब के पुत्र साफिर की मौत हो गई।
उधर मौके पर मिले ग्रामीणों ने बताया कि पहाड़ के दो तरफ किए जा रहे खनन कार्य के लिए रास्ता बनाने के लिए गहरी खाई खोदी गई दोनों तरफ रोशनी करने के लिए खाई के अंदर से बिजली की तार डाल रखे हैं । ग्रामीणों ने अनुमान लगाया कि हो सकता है पानी में करंट आ जाने से बच्चे डूब गए हों। पुलिस के पंहुचने से पहले ही ग्रामीणों ने शवों को निकाल परिजन घर ले गए।
थाना अधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी तेज सिंह, डीएसपी औमप्रकाश विश्नोई अलावडा चौकी इंचार्ज दयाराम सहित पुलिस जाप्ते और क्यू आर टी टीम के साथ घटनास्थल पर पंहुचे और शवों को बाहर निकलवा घटना के बारे में जानकारी ली। परिजनों ने बताया कि बच्चे भैंस चराने के लिए गए थे और यह हादसा हो गया। साथ ही परिजनों से शवों का पोस्टमार्टम कराने को कहा लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और पोस्टमार्टम ना कराने के बारे में लिख कर दे दिया।