बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत लगातार एक्शन मोड में, एक बार फिर विधानसभा प्रक्रिया के नियम 295 के तहत विधानसभा में विशेष उल्लेख
बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत लगातार एक्शन मोड में है विधायक ने एक बार फिर विधानसभा प्रक्रिया के नियम 295 के तहत विधानसभा में विशेष उल्लेख प्रस्ताव दिया है इससे पहले बिजली की समस्या को लेकर विधायक ने प्रस्ताव दिया था, अबकी बार विधायक ने बानसूर विधानसभा की स्कूलों की दशा का उल्लेख किया है विधायक ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र बानसूर में शिक्षा की स्थिति बहुत ही दयनीय है। अधिकांश विद्यालयों में शिक्षकों के पद रिक्त पड़े है जिससे शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। स्कूलों में गर्मी के मौसम में ठण्डे पानी के लिए वाटर कूलर की भी व्यवस्था नहीं है। वहीं विधायक ने कुछ विद्यालयों में नवीन संकाय खोलने की मांग भी की है जिनमें क्षेत्र के राउमावि हरसौरा विज्ञान संकाय, राउमावि लोयती विज्ञान संकाय, राउमावि खेडा- विज्ञान संकाय, राउमावि हमीरपुर कृषि विज्ञान संकाय एवं राउमावि रामपुर कृषि विज्ञान संकाय खोले जाने का प्रस्ताव दिया है।
वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवलपुरा (श्यामपुरा) राजकीय प्राथमिक विद्यालय नांगलभावसिंह (लोयती), राजकीय प्राथमिक विद्यालय चतरपुरा (चतरपुरा) को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कानपुरा (खेडा) को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया जाने की मांग की है। व क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बानसूर तथा रामपुर में खेल मैदान विकसित किये जाने की मांग की है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बानसूर में मंच के उपर छत डलवाने का कार्य एवं कॉलेज प्रांगण में 30x30 का मंच सहित बालिका विद्यालय में कैमरे लगवाने की भी प्रस्ताव में जिक्र किया है। मुख्य क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 2 कमरों, मीटिंग हॉल सहित कार्यालय की चार दीवारी की आवश्यकता पर जोर दिया है। विधायक ने कहा कि बानसूर के विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
- भारत कुमार शर्मा