तीन माह पूर्व लापता महिला की बरामदगी के लिए पुलिस थाने के सामने दिया धरना
ढाई घंटे धरने के बाद थाना प्रभारी ने दस दिन में बरामद करने का आश्वासन देकर कराया धरना समाप्त
राजगढ़ (अलवर) राजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम डोरोली से करीब तीन माह पूर्व एक विवाहिता लापता हो जाने के मामले में कार्यवाही नही होने को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के रैणी ब्लॉक अध्यक्ष पुखराज गुर्जर के नेतृत्व में आक्रोशित ग्रामीणों ने राजगढ़ पुलिस थाने के सामने धरना दिया। पुखराज गुर्जर ने बताया कि गत मंगलवार को कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की तो आज पुलिस थाने के सामने धरना दिया। इस पर थानाधिकारी रामजीलाल मीना की समझाईश के बाद करीब ढाई घण्टे बाद धरना समाप्त किया। मीनाक्षी मीना ने बताया कि डोरोली गांव से एक विवाहिता लापता हो गयी थी। जिसको लेकर धरना दिया गया था। इस पर थानाधिकारी 10 दिन में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। 10 दिन बाद भी अगर कोई कार्यवाही नही होती है पुलिस थाने के मैन गेट को बंद करके अनशन करेगे। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी। थानाधिकारी रामजीलाल मीना ने बताया कि डोरोली गांव की एक महिला लापता हो गयी। इस संबंध में एमटीआर दर्ज है। जिस पर काफी तलाश की लेकिन महिला नही मिली। जिसको महिला के परिजन थाने पर आए थे। जिनको समझाईश कर एवं 10 दिन में कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
- अनिल गुप्ता