अलवर:- रोडवेज बस की टक्कर से कांवड़िए की मौत, एक घायल, कांवडियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर किया रोड जाम
नियमित रूप से कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए गस्त नहीं की जाती - स्थानीय ग्रामीण
अलवर जिले के मालाखेड़ा अलवर करौली मेगा हाईवे कलसाडा मोड़ के समीप एक कावड़िया की बस की टक्कर से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक गंभीर घायल हो गया। घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ गहरा रोष व्याप्त हो गया। तथा अलवर करौली मेगा हाईवे पर शिव भक्त गंगाजल लेकर आए थे वह धरने पर बैठ गए । उन्होंने मालाखेड़ा के समस्त थाने सस्पेंड होना चाहिए। लोगों का आरोप लगाया की कावड़ शिविर के आसपास पुलिस की गश्त नहीं रहती है तथा उदासीन चलते यह हादसा हुआ है। नाराज हुए लोगों ने अलवर करौली मेगा हाईवे बरखेड़ा मोड पर जाम लगा दिया जहां दोनों और वाहनों की कतार लग गई और लोगों ने बस को जप्त कर चालक को गिरफ्तार करने मृतक व घायल की आर्थिक सहायता की मांग की उपखंड अधिकारी मालाखेड़ा देवी सिंह तहसीलदार मेघा मीणा घटना के चार घंटे देरी से मौके पर पहुंचे
पुलिस थानेे में फोन नहीं उठा, थाने जाकर जगाया - कांवड़ियों ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद पुलिस को फाेन किए। किसी ने फोन नहीं उठाया तो मालाखेड़ा थाने पहुंचे। वहां सोती हुई पुलिस को जगाया, तब उनकी कुंभकर्णी नींद टूटी।। इसके बाद पुलिस मौके पर आई। बाद में ग्रामीण मौके पर आते गए और रोड जाम कर दिया। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवज देने की मांग की। मृतक के एक छोटा बच्चा है।सूचना के बाद मालाखेड़ा थाना अधिकारी हितेश कुमार मालाखेड़ा अस्पताल पहुंचे वहीं जाम की सूचना के बाद एसडीएम तहसीलदार जाम स्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी सभी लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस मंथली उगाने मे आगे है। थाने में पड़ी रहती है ।शिव भक्त की मौत के बाद पुलिस प्रशासन अब कुंभकरण नींद से जाग रहा है और कह रहे हैं एक गाड़ी और गस्त के लिए लगा देंगे जबकि मात्र एक दिन शेष है यहां पर पूर्ण रूप से सुरक्षा व्यवस्था का टोटा बना हुआ है।
पूर्व सरपंच करण सिंह चौधरी ने बताया बरखेड़ा निवासी चेतराम का पुत्र मुरारी लाल चौधरी उम्र करीब 25 वर्ष तथा रमेश चंद्र का 25 वर्षीय पुत्र राजवीर व अन्य कलसाडा मोड कावड़ शिविर पर रुके हुए थे। गुरुवार सुबह चार बजे के बाद शौच के बाद वह पटरी पर थे वहां रोंग साइड में बस के चालक ने तेजी लापरवाही से टक्कर मार दी जहां भीषण टक्कर लगने से चेतराम का पुत्र मुरारी काफी दूर उछलकर गिरा जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा बस की टक्कर से ही राजवीर गंभीर घायल हो गया जिसे अलवर उपचार के लिए ले जाया गया।
देवी सिंह (उपखंड अधिकारी मालाखेड़ा) ने बताया- मोटर व्हीकल एक्ट में मुआवजा मिलेगा लेकिन जिला प्रशासन से मुआवजा दिलाने के लिए कुछ समय लगेगा पुलिस के अभद्र व्यवहार और लापरवाही की शिकायत की गई है उसकी जांच करवा ली जाएगी और न्याय दिलाया जाएगा
- अनिल गुप्ता की रिपोर्ट