भारी वर्षा के पश्चात भी भिवाड़ी में नहीं बनी जल भराव की स्थिति, सभी विभागों ने तत्परता से जल निकास पर किया कार्य
सभी विभागों ने तत्परता से जल निकास पर किया कार्य
खैरथल-तिजारा, 01अगस्त। भिवाड़ी में बुधवार को लगभग 66 एमएम वर्षा हुई परंतु प्रशासन के प्रयासों से भिवाड़ी में जल निकासी प्रबंधन के कारण जल भराव की समस्या उत्पन्न नहीं हुई। जिला कलक्टर डाॅ. आर्तिका शुक्ला ने भिवाड़ी की सभी अधिकारियों को फील्ड में रहने के निर्देश दिए ताकि समय पर कार्रवाई करने से जल भराव ना हो । उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भिवाड़ी को भी सीईटीपी की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए ताकि किसी प्रकार का ओवरफ्लो ना हो।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीड़ा सलोनी खेमका ने बताया कि जल भराव बिंदुओं पर निरंतर टीम मौजूद रहकर पानी की निकासी करवा रही है ताकि भिवाड़ी यातायात प्रभावित न हो। बुधवार को हुई बारिश के दौरान एनएच 919 पर जमा हुए पानी को भी कार्य योजना बना निष्कासित किया गया। वरिष्ठ क्षेत्र अधिकारी रीको यूनिट प्रथम ज्ञानेंद्र शर्मा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी मे हुई बारिश के दौरान मौके पर रीको भिवाड़ी-प्रथम की टीम के पांच सदस्य मौजूद थे। जल भराव के तीन मुख्य स्थल, पार्श्वनाथ मॉल, सी.ई.टीपी. एवं भूखण्ड संख्या आईटी-3, 4 पर मड पम्प एवं जेसीबी लगवाकर पानी खाली करवाया गया।
- मुकेश कुमार शर्मा