मुख्य सचिव के निर्देशन मे रैणी के डेरा पंचायत मुख्यालय पर हुई जनसुनवाई
जनसुनवाई मे बिजली , पानी, सड़क , खाध सुरक्षा सहित 20 परिवेदनाऐ आई -- रैणी तहसीलदार
बिजली के ढीले तारो सहित बिजली खम्भे टेढे मेढे होने की भी दी शिकायत
रैणी (अलवर) अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की डेरा पंचायत मुख्यालय पर मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार गुरुवार को जनसुनवाई रैणी उपखण्ड अधिकारी डा.नवनीत कुमार के नेतृत्व मे आयोजित हुई ।
रैणी तहसीलदार कैलाश चन्द मेहरा के द्वारा मिडिया को बताया कि इस जनसुनवाई मे कुल 20 परिवेदनाऐ आई थी जिनमे से कुछ का निस्तारण तो मौके पर ही कर दिया गया और शेष परिवेदनाओ का निस्तारण के लिए सम्बन्धित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियो को निर्देशित किया गया।
मिटिंग बिजली विभाग के एईएन अशोक कुमार को बिजली खम्भे टेढे होने एवं बिजली के तार ढीले होने की शिकायत दी गई और ग्रामीण लोगो द्वारा बिजली विभाग की लापरवाही बताया।
इसी तरह से रैणी से चिल्की बास होते हुए निम्बोला खड़गपुर की तरफ आने वाली डामर सड़क पर पानी भराव क्षेत्र मे पानी निकासी के लिए बड़े बड़े पाईप लगवाने की मांग रखी तथा निम्बोला खड़गपुर मे हैण्डपम्प सुधरवाने की मांग रखी और खाध सुरक्षा सम्बन्धित शिकायत भी आयी और कुछ नामांतरण सम्बन्धित भी तथा विवाह प्रमाण-पत्र तथा जन्म मृत्यु प्रमाण-पत्र भी जारी किए गए।
डेरा पंचायत सरपंच अशोक कुमार बैरवा ने बताया कि जनसुनवाई मे नगरपालिका रैणी कार्मिको सहित सभी विभागो के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे और सभी की परिवेदनाऐ ली गई और कुछ परिवेदनाओ का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया।