पौधारोपण अभियान के तहत स्कूली बच्चे को बांटे 1100 पौधे
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) प्रदेश में चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के तहत हर स्कूली बच्चे को इस पुनित कार्य के साथ जोड़ने के लिए टोंक छिलरी के समाजसेवी व पर्यावरण प्रेमी दिलीप सिंह शेखावत ने 1100 पौधे बांटे है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रिंसिपल संजू नेहरा ने बताया कि दिलीप सिंह शेखावत ने स्कूल का दौरा किया। इस दौरान व्यवस्थाओं से काफी खुशी व्यक्त की और स्कूल के विकास में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर दिलीप सिंह शेखावत ने गांव की सभी स्कूलों में पढने वाले विद्यार्थियों को 1100 पौधे बांटने की जानकारी दी और इसकी शुरूआत राउमावि टोंक छिलरी से की। नेहरा ने बताया कि दिलीप सिंह शेखावत भोजनगर निवासी छगनसिंह शेखावत के पुत्र है और जयपुर में कपड़ा व्यवसायी है। जिन्होंने बच्चों से भी बातचीत की और उन्हें खूब पढने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर पूर्व उप सरपंच ओंकारसिंह शेखावत, जगदीशप्रसाद धायल, गोपेश कुमार खरेशवाल, महेश कुमार खरेशवाल, झाबरसिंह शेखावत, रणजीतसिंह शेखावत भोजनगर, उम्मेदसिंह शेखावत, सतीश कुमार मूंड टोंक छिलरी आदि ग्रामवासी मौजूद थे।