झड़ाया बजरंग धाम आश्रम पर भगवान शंकर के मंदिर में करवाया रुद्राभिषेक
उदयपुरवाटी (सुमेरसिंह राव) उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव के पास स्थित झडाया बालाजी मंदिर आश्रम परिसर में मंदिर के महल श्री श्री 108 श्री सीताराम दास जी महाराज के साहित्य में सावन के पवित्र महीने को ध्यान में रखते हुए भगवान शंकर का रुद्राभिषेक करवाया गया l आचार्य वासुदेव भिंडा चोकडी के सानिध्य में 11 पंडितों द्वारा रुद्राभिषेक करवाया गया l रुद्राभिषेक के दौरान सुख शांति एवं खुशहाली की कामना की गई lराष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाज सेवी मदनलाल भावरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सावन के पवित्र महीने में प्रतिवर्ष मंदिर परिसर में महाराज श्री के सानिध्य में रुद्राभिषेक करवाया जाता है l भावरिया के अनुसार मंदिर परिसर में 11 विद्वान पंडितो द्वारा भगवान शंकर का रुद्राभिषेक करवाया गया तत्पश्चात पंडितों का सम्मान भी किया गया l इस दौरान रामलाल बड़सरा अध्यक्ष गौशाला सेवा समिति, पाचूराम जांगिड़ उपाध्यक्ष, राकेश मटोलिया व्यवस्थापक, लक्ष्मण सिंह कुड़ी ,महेंद्र तेतरवाल, भवानी सिंह कुड़ी , डॉक्टर रामावतार गजराज सहित कई लोग मौजूद रहे l