नौगावा मे हरियाली महोत्सव एवं तिरंगा रैली के लिए बैठक हुई आयोजित
नौगावा (छगन चेतीवाल) महात्मा गाँधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे हरियालो राजस्थान अभियान के दौरान वृक्षारोपण के लिए राजकीय एवं निजी विद्यालयों की बैठक का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य बचन सिंह मीणा ने बताया की राज्य सरकार के निर्देशानुसार 7 अगस्त को हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया जाना है। जिसमे एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत सभी को वृक्षारोपण किया जाना है। पीईईओ क्षेत्र मे आने वाले सभी निजी एवं राजकीय विद्यालयों के संस्थाप्रधानों की बैठक का आयोजन किया गया। सभी से हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक पेड़ लगाकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निवेदन किया गया। नौगावा नगरपालिकाअध्यक्ष राजीव सैनी ने बताया की स्वतंत्रता दिवस पर विशाल तिरंगा रैली निकाली जावेगी। जो नौगावा कस्बे के मुख्य मार्गो से होकर निकलेगी। विशाल तिरंगा रैली मे निजी स्कूलों के सहयोग से विभिन्न झांकिया भी निकाली जावेगी। बैठक के दौरान प्रधानाचार्य बच्चन सिंह, दीपक भाटिया, नरेश जैन आजाद,तेज सिंह चौधरी, निखिल मेंदीरत्ता, अंशु जैन, विजय, सीपी शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।