मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी खैरथल तिजारा ने किया उप जिला अस्पताल तिजारा का निरीक्षण

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) खैरथल - तिजारा जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविन्द गेट द्वारा खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय तिजारा में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी उप जिला अस्पताल तिजारा एवं अन्य स्टाफ की मीटिंग ली गई एवम समस्याओं का शिफ्टिंग में आ रही समस्याओं का निस्तारण किया गया एवम् चिकित्सा अधिकारी प्रभारी उप जिला अस्पताल तिजारा को निर्देशित किया गया कि दो दिवस में जर्जर भवन को खाली करें ताकि नए भवन का निर्माण कार्य शुरू हो सके।
आज दिनांक को डॉक्टर शीतल चौधरी स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा अपनी उपस्थिति उप जिला अस्पताल तिजारा में प्रस्तुत कर दी गई है एवं सी एम एच ओ द्वारा निर्देशित किया गया कि गर्भवती महिलाओं को प्रसव कराने हेतु बिना किसी ठोस कारण के अन्यत्र जगह रेफर ना करें तथा जल्द से जल्द ऑपरेशन थिएटर में सिजेरियन प्रसव भी शुरू करवाना सुनिश्चित करें।
राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मां वाउचर योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा प्रदान की जाएगी जिस पर भी सी एम एच ओ द्वारा बताया गया कि जिले में 16 सोनोग्राफी सेंटर पर द्वितीय ट्राईमेस्टर एवं तृतीय ट्राईमेस्टर की गर्भवती महिलाएं संबंधित चिकित्सा संस्थान से कूपन जारी करवा कर निशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा प्राप्त कर सकेंगी। मां वाउचर योजना का शुभारंभ दिनांक 8 अगस्त 2024 को जिला स्तर पर किया जाएगा।
वहीं सीएमएचओ डॉ अरविन्द गेट द्वारा एक पेड़ मां योजना के तहत नर्सिंग कॉलेज तिजारा में पधारोपण किया गया। जिसमें राजपाल यादव प्राचार्य नर्सिंग कॉलेज तिजारा एवं मनोज यादव नर्सिंग ट्यूटर साथ थे । सीएमएचओ द्वारा निर्देशित किया गया कि अस्पताल में आने वाले समस्त रोगियों को आवश्यक जांच कर उपचार करना सुनिश्चित करें तथा अगर किसी के ऋद्वारा किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है लतो उसके लिए संबंधित के खिलाफ विभागीय ऋकार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मीटिंग में डॉक्टर राजेंद्र कुमार चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, आनंद गुप्ता,निशांत भारद्वाज, राकेश कुमार एवम् स्टाफ उपस्थित थे।






