क्रॉसका स्थित सूर्य बांध की पाल को मगरमच्छ ने किया क्षतिग्रस्त नाले में फंसे ढाई सौ श्रद्धालु
अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के मालाखेड़ा उपखंड क्षेत्र क्रास्का स्थित सूर्य बांध मूसलाधार बारिश से लबालब। मगरमच्छ ने बांध की पाल को क्षतिग्रस्त कर दिया। क्रॉसका सूर्य बांध मूसलाधार बारिश के चलते भर गया वहीं उसकी मिट्टी की पाल को अंदर से मगरमच्छ ने भोजन की तलाश में बड़ा छेद कर दिया। जिससे तेज गति से पानी बहने लगा। सूचना पाकर तुरंत पंचायत समिति मालाखेड़ा, सरिस्का, जिला परिषद के कर्मचारियों ने लोहे का जाल लगाकर मगरमच्छों को पानी के साथ बहने से रोकने का प्रयास किया। देर रात तक टीम मौके पर डटी रही। क्रॉसका के सूर्य बांध में मगरमच्छ है। जिन्होंने पाल की मिट्टी को घुसकर काट दिया और वहां से भारी मात्रा में बारिश का पानी बहने लगा। सूचना मिलने पर वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और उस तरफ लोहे का जाल लगाया। जिससे मगरमच्छ उस कटाव से बाहर नहीं निकल पाए।
वन विभाग एवं प्रशासन ने आमजन से अपील करते हुए क्रास्का स्थित सूर्य बाध ठीक नही होने तक पानी का बहाव बना रहेगा इसलिए नंलदेश्वर वाले नाले में श्रद्धालु नहीं जाएं। गौरतलब रहे कि बांध में सैकडो मगरमच्छ है। यह टाईगर विचरण क्षेत्र भी है।