नौगावा में धूल मीट्टी से परेशान लोगो का धरना तीसरे दिन रहा जारी
नौगावा (छगन चेतीवाल) डंपरों से उड़ती धूल मिट्टी से परेशान सरकारी स्कूल पर धरने पर बैठे लोगों के धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। नौगावा नगरपालिका का बाजार पूरी तरह से बंद रहा। कस्बेवासी एवं दुकानदार धरनाप्रदर्शन स्थल पर मौजूद रहे। रामगढ़ उपप्रधान अतर सैनी ने बताया की पत्थरों व क्रेसर से भरे अवैध ओवरलोड डंपरो से उड़ने वाली धूल मिट्टी से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों सहित दुकानदार, राहगीर परेशान हो रहे है।
सरकारी स्कूल के पीछे से निकलने वाले ओवरलोड डंपरो के कारण बच्चों को भी स्कूल में खिड़किया बंद करके घुटन में पढ़ाई करनी पड़ रही है। खिड़किया खोलने से डंपरों के कारण उड़ने वाली धूल कमरों के अंदर आती है जिसके कारण बच्चें भी बीमारियों के शिकार हो रहे है।
धरनाप्रदर्शन कर रहे एक व्यक्ति की तबियत अचानक खराब हो गईं जिन्हे सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहाँ उन्हें चिकित्सक के द्वारा ड्रिप चढ़ाकर प्राथमिक उपचार दिया गया। डॉ सुनील गुप्ता ने बताया की धूल मिट्टी और गर्मी के कारण व्यक्ति का बीपी अचानक बढ़ गया। । इस दौरान उप प्रधान अतर सैनी, नगरपालिका अध्यक्ष राजीव सैनी, विजय जैन, ऋतू गुर्जर, राजेश राठी, किशन सिंह, रमेश सैनी, राजा सोनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।