सुख सेवा संस्थान में "विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र" थीम पर हुआ शपथ समारोह का आयोजन
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के पदाधिकारियों और कथा व्यास पूज्य श्री अभयदास जी महाराज ने दिलाई नशा न करने की शपथ
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
सुख सेवा संस्थान नशा मुक्ति पर पुनर्वास केंद्र पर दिनांक 12. 8.2024 सोमवार को नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र थीम के अनुसार शपथ समारोह का आयोजन किया गया।
संस्थान के अध्यक्ष गफ्फार पठान ने बताया कि इस अवसर पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ के डी.ओ. अजय कुमार संखवाल, इंस्पेक्टर रविकांत अग्रवाल, उप निरीक्षक संपत लाल, उप निरीक्षक संदीप कुमार ने सभी इलाजरत मरीजों को नशा मुक्त रहने हेतु शपथ दिलाई। डी.ओ. अजय कुमार संखवाल ने इस अवसर पर कहा कि कि नशे की लत उनके उज्जवल भविष्य को न केवल प्रभावित करती है बल्कि उनके परिवारों को भी शारारिक, मानसिक व आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाती है।
वहीं इसी अवसर पर कथा व्यास परम पूज्य युवाचार्य श्री अभय दास जी महाराज ने इलाजरत मरीजों को स्वस्थ सुखी जीवन हेतु मंत्र बताएं और उनसे जो नशा करता है, उसका वर्तमान तथा भविष्य दोनों नरक ही होते हैं। नशा इंसानों के लिए नहीं है। यह तो इंसान से राक्षस बनाता है। उन्होंने कहा कि नशा करने से कोई लाभ नहीं होता बल्कि नुकसान ही होता है, आपकी सेहत बिगड़ती है और इससे आपके परिवार पर गलत प्रभाव पड़ता है। उन्होंने नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया और कहा कि अगर वह ठान ले और अपने आत्म बल को मजबूत कर ले तो वह जल्द ही नशा छोड़ सकते हैं। योग और प्राणायाम के माध्यम से अपने मन को नियंत्रित करके भी इस पर विजय पा सकते हैं। इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ चातुर्मास समिति के संयोजक कैप्टन सुरेश ईनाणी, भागचंद मूंदड़ा व शिरीष त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आरंभ में संस्थान अध्यक्ष गफ्फार पठान ने सभी अतिथियों का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी अमित कुमार चेचानी ने किया। कार्यक्रम में संस्थान के शोएब पठान, कुलदीप सिंह राठौड़, जितेंद्र सिंह तोमर, चैन सिंह भाटी, कन्हैयालाल सालवी, रवि जैन, विकास सेन इत्यादि का सहयोग रहा।