तेज बरसात से जगह जगह पानी के बहते झरने कहीं हो ना जाए लापरवाही जान की दुश्मन?
राजगढ़ (अलवर)
राजगढ़ उपखण्ड क्षेत्र में बारिश के चलते पर्यटक स्थल झरना धाम, अलेवा, पाराशर धाम पर पानी की आवक बढ़ी है। वही युवा रील ओर सेल्फी के चक्कर में पानी में उतर रहे है। रील ओर सेल्फी के चक्कर में डाल रहे हैं जान जोखिम में पहाड़ से पानी का बहाव तेज होने से नहाने व मौज मस्ती के लिए पहुंच रहे युवाओं के लिए सावधानी रखने की सख्त जरूरत है। झरने के तेज बहाव में नहाने पर रील बनाना, सैल्फी लेने का क्रेज इन युवाओं पर चढ़ा हुआ है। पिछले दो दिन दिनों से हो रही लगातार बारिश से अलेवा, झरना व पाराशर धाम में आ रहे झरने में दूर दूर से युवा नहाने के लिए आ रहे है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सजग है।जानकारी के अनुसार रमणीक स्थलों पर करोली,दोसा बांदीकुई महुआ सहित विभिन्न जगहों से लोग नहाने आते है भौगोलिक स्थिति से अंजान ये लोग कभी भी हादसे का शिकार हो सकते है । गौरतलब रहे कि झरने के पास और बांध के पास कही भी गहराई,बहाव का उल्लेख नहीं किया हुआ है।
- अनिल गुप्ता