नंदा देवी सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन कपलिंग खुलने से अचानक दो हिस्सों में बटी, हादसा टला
भरतपुर (कोश्लेन्द्र दतात्रेय)
देहरादून से कोटा जाते समय नंदा देवी सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार सुबह 7 बजे के करीब भरतपुर और सेवर रेलवे स्टेशन के बीच कपलिंग खुलने से अचानक दो हिस्सों में बंट गई। ट्रेन के दो हिस्सों में होते ही यात्रियों को जोरदार झटका लगा और ट्रेन रुक गई। गनीमत यह रही की ट्रेन धीमी रफ़्तार में थी। इसलिए वह पटरी से नीचे नहीं उतरी। यात्रियों ने बताया- ट्रेन के दो हिस्सों में होने के बाद पिछले हिस्से में लाइट और एयर कंडिशनिंग बंद हो गया। जिसके बाद ट्रेन धीरे-धीरे चलकर रुक गई। जब काफी देर तक ट्रेन नहीं चली तो, ट्रेन से नीचे उतर कर देखा तब ट्रेन के आगे का हिस्सा आगे जा चुका था। गनीमत यह रही की ट्रेन कम स्पीड में थी, इसलिए ट्रेन के डिब्बे पटरी से नीचे नहीं उतरे। ट्रेन के दो हिस्सों में बंटने की सूचना पर रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। अधिकारियों के निर्देश पर इंजन समेत अलग हुए हिस्से को पीछे लाया गया। जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इसकी वजह से ट्रेन करीब पौन घंटे लेट हो गई। जिसके कारण कुछ ट्रेनों को रोक कर अलग से ट्रैक पर निकाला गया। जिसके कारण कुछ मालगाड़ी और यात्री गाड़ियां लेट हो गई। जानकारी के अनुसार, ट्रेन के A3 और A4 के बीच के डिब्बे की कपलिंग खुल गई। टोटल 16 कोच थे। जिसमें से 6 आगे चले गए और 10 पीछे चले गए।