नगर निगम द्वारा नगरीय विकास कर जमा नहीं कराने वाली तीन संपत्तियां की सीज

भरतपुर, (6 मार्च/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) नगर निगम द्वारा बकाया नगरीय विकास कर वसूली अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये तीन संपत्तियों को सीज किया है साथ तीन कम्पनियों से बकाया राशि के चैक प्राप्त किये हैं।
आयुक्त नगर निगम श्रवण कुमार ने बताया कि नगर निगम द्वारा नगरीय विकास कर वसूली अभियान के तहत सख्त कार्रवाई करते हुये गुरूवार को तीन संपत्तियों को सीज किया गया। उन्होंने बताया कि एसीसी सीमेंट पर बकाया राशि 1,65,383, एमडीटीसी होटल मैनेजमेंट पर बकाया राशि 8,34,532, पर सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान में जीत आयरन ट्रेडर्स से 6,82,876, जिंदल मार्बल एंड टाइल से 2,92,653, एवं मंगलम सीमेंट लिमिटेड से 3,81,407 बकाया राशि के चेक मौके पर ही प्राप्त किए गए। नगर निगम आयुक्त द्वारा स्पष्ट किया गया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा बकाया नगरीय विकास कर जमा करने पर 31 मार्च 2025 तक ब्याज एवं पेनल्टी में शतप्रतिशत छूट तथा वर्ष 2007-08 से 2011-12 तक के बकाया मूल पर 50 प्रतिशत छूट प्रदान की जा रही है।
अपीलः सभी करदाता अपने बकाया नगरीय विकास कर का भुगतान कर दें, अन्यथा नगर निगम द्वारा संपत्तियों को सीज करने की कार्यवाही जारी रहेगी।






