वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिलें में पशुधन स्वास्थ्य एवं पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पशुओं में खुरपका-मुंहपका रोग से बचाव हेतु राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान प्रत्येक 6 माह के अन्तराल पर विगत 2020 से लगातार जारी हैं। ताकि जिलें में एफ.एम.ड़ी रोग का पूर्ण रूप से उन्मूलन किया जा सके।
जिला नोडल अधिकारी डॉ राजीव कुमार मित्तल, वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी अलवर के अनुसार टीकाकरण अभियान में वैक्सीन को सुरक्षित रखने हेतु आइस लाइन रेफ्रिजिरेटर 57 सहित रैफिजिरेटर की संख्या बढ़ने से कोल्ड चेन बनाये रखने हेतु अब फीड़िग सेन्टर 91 हो गये हैं। वैक्सीन की कोल्ड चेन सही रखने हेतु एवीआईएन प्रणाली अर्थात एनिमल वैक्सीन इनफोरमेशन नैटवर्क हेतु भारत सरकार द्वारा राजस्थान मे अलवर जिले का चयन कर पायलट मोड़ पर मिशन को पूर्ण कर क्रियान्वित किया जा रहा हैं। इसी श्रंखला में भारत सरकार की टीम द्वारा अलवर में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हो गया।