मानदेय के लिए तरसें संविदा कर्मी, कल काली पट्टी बांध करेंगे विरोध प्रदर्शन
जहाजपुर (आज़ाद नेब)
एन एच एम में कार्यरत संविदाकर्मियों को विगत 3 माह से मानदेय का भुगतान नहीं मिलने से बीपीएम रामजस मीणा के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक के नाम तहसीलदार रवि कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि एन एच एम में कार्यरत संविदा कर्मियों को विगत 3 माह से मानदेय का भुगतान बजट के अभाव में नही किहा गया है। जिससे संविदा कर्मिया को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड रहा है, जुलाई माह में विघालयों में बच्चो का प्रवेश, फीस पुस्तको का भुगतान करना पडा था परन्तु ऐसी विकट परिस्थितियों में भरी संविदा कार्मिको को मानदेय का भुगतान नहीं किया गया वर्तमान में रक्षा बंधन का त्योहार होने से सविदा कार्मिक मानदेय भुगतान के अभाव में अपमानति महसूस कर रहा है। भुगतान नही होने की स्थिति में संविदा कार्मियों को मजबूर होकर सरकार के खिलाफ 17 अगस्त को काली पटटी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। इस दौरान महावीर, सुरेश कुमार मीणा, सत्यनारायण माली, राजेश मीणा, महेंद्र मीणा, सुरेंद्र गुर्जर, बंटी मीणा, सुमित्रा मीणा, जयप्रकाश मीणा, अमित धोबी, बालकिशन गुर्जर सहित अन्य संविदा कर्मी मौजूद थे।