गोविंदगढ़ अस्पताल के ऑफिस पर पेड़ गिरा: दीवार और छत क्षतिग्रस्त
गोविन्दगढ़,अलवर
गोविन्दगढ़ कस्बे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्यालय के ऊपर कदम का पेड़ अचानक गिर गया जिससे दीवार एवं छत क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि जिस समय पेड़ गिरा उसे दौरान वहां पर कोई बैठा हुआ नहीं था लेकिन भवन के अंदर चिकित्सा प्रभारी राकेश टुटेजा एवं कार्मिक बैठे हुए थे धमाका सुनकर वह कार्यालय से बाहर निकलकर भागे। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
अस्पताल प्रशासन की माने तो पहले ही अस्पताल का भवन क्षतिग्रस्त हालत में है और यही कार्यालय सही हालत में था जिसमें की अस्पताल का रिकॉर्ड रखा हुआ था लेकिन अब इसकी छत भी क्षतिग्रस्त होने से समस्या खड़ी हो गई है
चाव खान ने बताया कि वह और चिकित्सा प्रभारी राकेश टूटेजा व अन्य कार्मिक कार्यालय में बैठकर कार्य कर रहे थे तभी उन्हें धमाके की आवाज आई जिस पर वह बाहर निकाल कर आए तो उन्होंने देखा कि भवन की छत के ऊपर कदम का पेड़ पूरा आकर गिरा है जिससे की दीवार और छत क्षतिग्रस्त हो गई हैं यह देखकर सभी लोग घबरा गए और इस घटना के बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया।