मिठाई के साथ डिब्बा तोलने के खिलाफ अभियान 27 तक, शिकायत दर्ज करा सकते हैं ग्राहक
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
रक्षाबंधन एवं जन्माष्टमी के त्यौहार पर मिठाई, सूखे मेवे, बेकरी उत्पादों के साथ डिब्बा तौलने की प्रथा पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जिले में 27 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी ने बताया कि जिले में कार्यरत जिला विधिक मापविज्ञान अधिकारी एवं संबंधित समस्त नायब तहसीलदार कार्यवाहक प्रवर्तन निरीक्षक का जांच दल गठित करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला रसद अधिकारी ने उपभोक्ताओं से अपील है कि किसी भी प्रतिष्ठान की ओर से मिठाई, सूखे मेवे,
उत्पाद के साथ डिब्बा तौल कर दिया जाता है तो उसकी शिकायत 18001806030 एवं व्हाट्सअप नंबर 7230086030 तथा ई-मेलआई.stateconsume rhelpline.raj@gmail. com पर भी दर्ज करवा सकते है। उन्होंने बताया कि जिले के ऐसे प्रतिष्ठानों के मालिको को निर्देशित किया गया है कि सही तौल के साथ मिठाई, सूखे मेवे, बेकरी उत्पाद वस्तुओं के साथ यदि डिब्बा तौलते हुए पाया गया तो उनके विरूद्ध विधिक मापविज्ञान अधिनियम 2009 एवं विधिक मानविज्ञान, डिब्बा बंद वस्तुएं, नियम 2011 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
बेखौफ होकर बेच रहे मिलावटी मिठाईयां
जिला प्रशासन की ओर से मिलावटी मिठाई बेचने व डिब्बे तोलने वाले दुकानदारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की हकीकत है कि दुकानदार बेखौफ होकर मिलावटी मिठाई बेच रहे हैं। मिठाई साथ डिब्बा भी तोल रहे हैं जबकि खाद्य सुरक्षा अधिकारी केवल दुकानों पर जाकर निरीक्षण औपचारिकता निभा रहे हैं। जी एक्सप्रेस रिपोर्टर ने रविवार को कई दुकानों पर जाकर देखा तो डिब्बे मिठाई के साथ तोले जा रहे हैं जिसमें खाली डिब्बे का वजन 170 लेकर 200 ग्राम तक है। जबकि दुकानदारों की ओर से मिठाई तोलते हुए डिब्बे के वजन का 50 से 80 ग्राम तक अधिक वजन देते हैं। इस हिसाब से 1 किलो मिठाई के डब्बे में 100 ग्राम कम मिठाई दी जा रही है। मामले में जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी ने कहा कि खैरथल सहित आसपास के क्षेत्र में मिठाई के साथ डिब्बे तोलने की शिकायत मिली है।