800 लाख की 9.5 किमी सड़क का ठेका अप्रैल में ही समाप्त: फिर भी वाहन चालकों को कभी धुल, किचड़, कंक्रिट, खड्डो से परेशानी

कारोई - भीम एमडीआर 133 सड़क निर्माण कार्य अधुरा छोडा ,बरसात में रोड़ पर किचड़,खड्डे बने जान के लिए खतरा परेशान वाहन चालक, जिम्मेदार अनजान

Aug 23, 2024 - 18:08
Aug 23, 2024 - 18:12
 0
800 लाख की 9.5 किमी सड़क का ठेका अप्रैल में ही समाप्त: फिर भी वाहन चालकों को कभी धुल, किचड़, कंक्रिट, खड्डो से परेशानी

गुरला (बद्रीलाल माली) भीलवाड़ा जिले के एमडीआर 133 कारोई - भीम वाया सांगवा, बागोर  ,बेमाली, ज्ञानगढ खण्ड कारोई से टुहंका चौराहे तक सड़क निर्माण के दौरान गर्मी उड़ती धूल ,वर्षा ऋतु में किचड़   से सड़क किनारे बसे लोग एवं वाहन चालकों को काफी परेशान हो रहे हैं। 
यह सड़क अधिशासी अभियन्ता सा.नि.वि.खण्ड मांडलगढ़ द्वारा ठेकेदार मैसर्स पन्नालाल जाट कन्स्ट्रक्शन प्रा.लि.जहाजपुर को दिया गया।सडक निर्माण कार्य प्रारंभ जुलाई 2024 से अप्रैल 2024 तक 800.00 लाख की लागत से 9.5 किमी सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है।परन्तु कार्य समाप्ति अप्रैल 2024 थी  तीन माह पहले सड़क बन जानी चाहिए थीं इस दौरान सड़क पर मिट्टी गिराने का भी कार्य किया जा रहा है। जिससे सड़क किनारे बसे लोगों व आने-जाने वाले किचड़ से काफी परेशान हो रहे हैं। वाहन चालकों पर भी बुरा असर पड़ रहा है। इस संबंध में कारोई,सांगवा ,तिलोली,टहुका के ग्रामीणो ने नाराजगी जताई,

ठेकेदार के द्वारा सड़क निर्माण कार्य में घोर लापरवाही बरती जा रही है। एक वर्ष से सड़क निर्माण कार्य भी कच्छप गति से चल रहा है। जहां सड़क निर्माण कार्य चल रहा है वहां भारी वाहनों की आवाजाही  बनी रहती है जैसे ही वाहन सड़क से निकलता है तो सड़क पर दुपहिया चालक पर किचड़ में हो जातें  है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है।
रोड़ पर कई कई तो बड़े बड़े खड्डे दुर्घटनाओं को कर रहे हैं आमंत्रित
 ग्रामीणों ने कहा कि चल रहे सड़क निर्माण कार्य में यदि गुणवत्ता से खिलवाड़ किया गया तो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  जिससे वाहन चालकों को धूल से परेशानी के साथ ही कंकड़ से दुपहिया चौपहिया वाहन फिसलने से दुर्घटनाओं से चौटिल हो रहें , सडक निर्माण की यही गति रहीं तो वर्षा ऋतु में वाहन चालकों के जानलेवा शाबित होगी ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों से वर्षा रिऋु से पहले सड़क निर्माण करने की मांग की । ग्रामीणों ने माग की ,जल्दी ही सड़क का कार्य चालू किया जाकर ग्रामीणों कि समस्या का समाधान कर दिया जायेगा,

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................