संस्कृत संभाषण शिविर का शुभारम्भ: विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

खैरथल (हीरालाल भूरानी) संस्कृत भारती जनपद खैरथल तिजारा के तत्वावधान में 16 से 22 अगस्त तक रावउ संस्कृत विद्यालय में संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया गया। संस्कृत जनपद के जिला मंत्री धर्मेद्र लोढ़ा ने बताया की 22 अगस्त से 31 अगस्त तक चलने वाले सस्कृत- सम्भाषण शिविर का शुभारम्भ गुरुवार को किया गया। संस्कृत सप्ताह में आयोजित एकल गीत प्रतियोगिता में कोमल प्रथम व संजीदा द्वितीय स्थान पर रही। समूह गीत प्रतियोगिता में कृति चारवी प्रथम एवं कोमल, निकिता, कोमल द्वितीय स्थान पर रही। श्लोक प्रतियोगिता में कोमल प्रथम कोमल द्वितीय कनिष्क तृतीय स्थान पर रहा। समारोह में मुख्य अतिथि वैश्य महिला मण्डल की अध्यक्ष ज्योति गुप्ता रही जबकि
अध्यक्षता उमेश गुप्ता प्रदेशाध्यक्ष राष्ट्रीय व्यापार सेवा संघ ने की। इन्होंने संस्कृत भाषा के महत्व पर अपना उदबोधन दिया। कृष्ण गोपाल गुप्ता जिला अध्यक्ष रा.व्या. सेवा संघ ने भी अपना उदबोदन दिया। समारोह में संस्कृत भारती जनपद खैरथल तिजारा के अध्यक्ष महावीर सिंह चौधरी ने बताया की 22 से 31 अगस्त तक रावउ संस्कृत विद्यालय खैरथल में दोपहर एक बजे से ढाई बजे तक संस्कृत सम्भाषण कक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जो छात्र छात्रा इसमें भाग लेना चाहे वह दूरभाष सं.9413259492, 7073638147 पर सम्पर्क कर सकते है।कार्यक्रम में मोनिका खण्डेलवाल, अंजू खण्डेलवाल, आकांक्षा महावर, शालिनी अग्रवाल, सीमा महावर, सुमन महावर, मंजू अग्रवाल, संतोष खण्डेलवाल, अनिता खण्डेलवाल, प्रहलाद गोयल, नरेन्द्र अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष, निरंजन लाल महावर उद्योगपति, योगेश गुप्ता जिला उपाध्यक्ष रा. व्या.से.संघ, राजेश शर्मा प्रधानाचार्य स्थानीय विद्यालय, उम्मेद सिंह गोदारा, प्रदीप, संतरा व्याख्याता, अजीत यादव अध्यापक, धर्मेन्द्र कुमार लोढ़ा (वअ) मन्त्री संस्कृत भारती, मौजूद रहे।






