बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी से एक लाख रुपए लूटे, खेतों में मिला व्यापारी का मोबाइल: आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
रुपवास (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) भरतपुर जिले के कस्वा रुपवास में एक व्यापारी से उसके बैग को छीन कर दो बाइक सवार बदमाश रफूचक्कर हो गए। व्यापारी के बैग में एक लाख रुपए कैश, मोबाइल एवं बही खाता रखे हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने व्यापारी के मोबाइल को ट्रेस किया। व्यापारी के मोबाइल एवं बही खाता खेतों में पड़े मिले। लेकिन बदमाशों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। पुलिस आसपास के इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। व्यापारी विनोद मंगल ने बताया कि वह परचून का थोक व्यापारी हैं। कल वह करीब 8 बजे अन्य व्यापारियों से कलैक्शन करके वापस आ रहा था। इस दौरान दो बाइक सवार उसके पीछे आये और व्यापारी से कहा कि उसकी स्कूटी गंदी हो रही है। व्यापारी हनुमान चौक के पास जैसे ही स्कूटी देखने के लिए रुका तो दोनों बाइक सवार बदमाश व्यापारी का वैंग छीन कर फरार हो गए। व्यापारी ने धटना की सूचना तुरंत रुपवास थाना पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत व्यापारी का मोबाइल नंबर ट्रेस किया । व्यापारी के मोबाइल की लोकेशन सिद्धि विनायक हास्पीटल के सामने खेतों की आई।जिसे पुलिस ने वहां से बरामद कर लिया। वही खाता पुलिस टीम को सरिन्धी चौराहे पर मिले। पुलिस ने बदमाशों का पता लगाने के लिए 12 बजे तक सर्च आपरेशन चलाया। लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पाया। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।