ब्रजराज,जन जन के इष्ट देव, प्रातः स्मरणीय योगीराज श्री कृष्ण के अवतरण दिवस को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया

Aug 27, 2024 - 17:58
 0
ब्रजराज,जन जन के इष्ट देव, प्रातः स्मरणीय योगीराज श्री कृष्ण के अवतरण दिवस को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया

भरतपुर / कौशलेन्द्र दत्तात्रेय 

गोविन्द गुप्ता तथा शंकर जी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आदर्श विद्या मंदिर समिति रंजीत नगर, भरतपुर द्वारा ब्रजराज, जन जन के इष्ट देव, और प्रातः स्मरणीय योगीराज कृष्ण के अवतरण दिवस को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के रूप विद्यालय परिसर में मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डाक्टर कुसुम शर्मा, कुसुम शर्मा हास्पीटल, गोपालगढ़ भरतपुर रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत बीरेंद्र बिष्ट तथा वैष्णवी द्वारा सरस्वती वंदना से की गई।
महोत्सव में बच्चों के लिए कृष्ण स्वरूप तथा राधा स्वरूप को प्रदर्शित करने के लिए पांच प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रथम प्रतियोगिता में पांच वर्ष से छोटी उम्र के बच्चे कृष्ण स्वरूप में अपनी मां के यशोदा रूप में, द्वितीय प्रतियोगिता में पांच वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चे कृष्ण स्वरूप में, तीसरी प्रतियोगिता में पांच वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक की बच्चियां राधा स्वरूप में, चौथी प्रतियोगिता में दस वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चे कृष्ण स्वरूप में तथा पांचवीं प्रतियोगिता में दस वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक की बच्चियां राधा स्वरूप में दर्शाई गईं, जिसमें भरतपुर शहर के लगभग 170 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी बच्चे अपने अपने वर्ग में श्रेष्ठता लिए हुए थे, इसलिए निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान के चयन में बहुत ही सावधानी बरतते हुए पुरुस्कार के लिए सभी पांचों वर्गों में श्रेष्ठतम प्रतिभागियों का चयन किया गया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा धार्मिक और आध्यात्मिकता लिए हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये।  
प्रतियोगिता में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को हरी इंडस्ट्रीज तथा कर्मा सेवा संस्थान भरतपुर द्वारा तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले और कार्यक्रम में सांस्कृतिक  प्रस्तुति देने वाले सभी बच्चों को योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग भरतपुर द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन कुंजबिहारी जी की आरती से किया गया। कार्यक्रम आयोजन में प्रधानाचार्या श्रीमती पूजा शर्मा, प्रधानाचार्य धर्मेंद्र गुप्ता, बीरेंद्र बिष्ट, संजय गुप्ता इत्यादि सहित आदर्श विद्या मंदिर समिति के सभी पदाधिकारियों द्वारा कई दिनों से लगातार मेहनत की गई और भगवान योगीराज श्री कृष्ण जन्मोत्सव को हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों के अलावा भरतपुर शहर के सैकड़ों गणमान्य नागरिक और आदर्श विद्या मंदिर समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................