महाराजा अग्रसेन ग्लोबल आइकन अवार्ड 2025 से सम्मानित हुए अशोक सिन्घानियां
खैरथल (हीरालाल भूरानी) अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली में अग्र अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें भारतवर्ष के 50 अलग अलग क्षेत्र में पहचान बनाने वाले अग्रवाल बंधुओं को और 10 विदेशों के अग्रवाल बंधुओं का महाराजा अग्रसेन आइकन अवार्ड से मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष माननीय ओम बिरला जी और गीता मनीषी महामंडलेश्वर श्री ज्ञानानंद जी महाराज के सानिध्य में सम्मानित किया गया जिसमें खैरथल अलवर के अशोक सिंघानिया को भी इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
अग्रवाल समाज खैरथल के सचिव प्रमोद सिंघानिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में अलवर खैरथल की ओर से दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट के जाने माने वकील मनीष चौधरी और नम्रता चौधरी, झज्जर से प्रमोद बंसल और अलवर खैरथल से करीब चालीस लोगों ने भाग लिया जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मोहन मित्तल, अनिल गोयल अलवरवाले, अग्रवाल समाज खैरथल के अध्यक्ष नरेश गर्ग, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पूरण गर्ग, सुरेश गोयल, नवीन मंगल, रविन्द्र गोयल, लालचंद गोयल, बबीत गर्ग, ओमप्रकाश गोयल, पंकज गोयल शहाबाद वाले, यश गर्ग, महिला मण्डल अध्यक्ष शालिनी मित्तल, सचिव सारिका गर्ग और अमीषा अग्रवाल आदि ने भाग लिया और सिंघानिया को शुभकामनाएं दी और राष्ट्रीय।अध्यक्ष का धन्यवाद प्रेषित किया।