प्रशासन की लगातार चेतावनी के बावजूद वाहन चालक और ग्रामीण गंभीर नदी के पानी में लापरवाही बरतकर दे रहे हादसों को न्यौता

Aug 27, 2024 - 20:10
 0
प्रशासन की लगातार चेतावनी के बावजूद वाहन चालक और ग्रामीण गंभीर नदी के पानी में लापरवाही बरतकर दे रहे हादसों  को न्यौता

बयाना में प्रशासन की लगातार चेतावनी के बावजूद वाहन चालक और ग्रामीण गंभीर नदी के पानी में जाने से बाज नहीं आ रहे हैं, लापरवाही से हादसों का खतरा बना हुआ है। मंगलवार दोपहर बयाना उपखंड के गांव चौखंडा में सपाट से नदी को पार करते समय एक हाइवा ट्रक बह गया, गनीमत रही कि थोड़ा आगे जाने पर ट्रक फंस गया, इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण रस्सी डालकर ड्राइवर को मुश्किल से बाहर निकाल कर लाए हालांकि ट्रक अभी भी नदी के अंदर फंसा हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नदी के सपाट पर इन दोनों 4 से 5 फुट पानी चल रहा है, दोपहर करीब एक बजे दो हाइवा ट्रक नदी के पानी के बीच से निकले, इनमें से एक ट्रक तो सपाट को पार कर गया लेकिन दूसरा ट्रक नदी के बीच में ही फंस गया, पानी के तेज बहाव से ट्रक बहने लगा और ट्रक के एक साइड के पहिए सपाट से नीचे उतर गए। दूसरे ट्रक के ड्राइवर एवं खलासी ने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया, इसके बाद ग्रामीणों ने नदी में रस्सी डालकर ट्रक के अंदर फंसे ड्राइवर गांव रायपुर निवासी नरेश को मुश्किल से बाहर निकाला।

  • कौशलेन्द्र दत्तात्रेय 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................