राष्ट्रीय खेल दिवस पर सिरोही जिले की प्रतिभाएं पुरस्कृत

Aug 29, 2024 - 19:16
 0
राष्ट्रीय खेल दिवस पर सिरोही जिले की प्रतिभाएं पुरस्कृत

 सिरोही (रमेश सुथार)  केंद्र एवं राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाते हुए प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया। अरविंद पवेलियन सिरोही में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्जुन राम पुरोहित जिला प्रमुख सिरोही, महेंद्र कुमार मेवाडा अध्यक्ष नगर परिषद सिरोही सभापति  ,अतिथि उपसभापति जितेंद्र सिंघी , मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हीरालाल माली रहे। कार्यक्रम से पूर्व पेवेलियन में स्थित मेजर ध्यानचंद जी की प्रतिमा पर अतिथियों ने पुष्पांजलि करते हुए पुष्पहार पहनाया। स्वागत उद्बोधन जिला खेल अधिकारी अशोक चौधरी ने दिया। जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल कूद में प्रतिभाओं को तरासने के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार कटिबंध है ।खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संसाधन उपलब्ध कराये जाएंगे।  प्रतिभाओं को प्रोत्साहन दिया जाएगा ।कार्यक्रम को उपसभापति जितेंद्र सिंघी,सभापति महेंद्र कुमार मेवाड़ा ने भी संबोधित किया। जिला प्रमुख ने फिट इंडिया की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सिरोही जिले के वरिष्ठ खिलाड़ियों, भामाशाहों व निर्णायकों का सम्मान किया गया। दिनांक 26 अगस्त 2024 से आज तक हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को स्मृति चिन्ह व ऊपरना ओडाकर कर स्वागत किया गया । बालिका वर्ग तीरंदाजी 30 मीटर में सुश्री शोभा प्रथम तथा सुश्री तंजील द्वितीय स्थान पर रही।

तीरंदाजी 20 मीटर में प्रथम स्थान पर सुश्री जाह्नवी तथा द्वितीय स्थान पर सुश्री तेजस्वी रही। रस्साकसी  में प्रथम स्थान इम्मानुएल मिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरोही द्वितीय स्थान पर अजित विद्या मंदिर सिरोही रहा। रुमाल दुपट्टा में प्रथम स्थान पर इम्मानुअल मिशन स्कूल सीनियर सेकेंडरी सिरोही तथा द्वितीय स्थान पर अजीत विद्या मंदिर सिरोही रहा। बालक वर्ग कबड्डी में प्रथम स्थान पर देवासी समाज छात्रावास सिरोही तथा द्वितीय स्थान पर पिंडवाड़ा टाइगर्स रहे। तीरंदाजी 30 मीटर में प्रथम निखिल तथा द्वितीय स्थान पर मेघराज गमार तथा तीरंदाजी 20 मीटर में प्रथम सम्पत गमार द्वितीय स्थान पर निरल रहे। पांच किलोमीटर मैराथन दौड़ में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर मनीषा आपरी खेड़ा तथा द्वितीय स्थान पर पूजा आपरी खेड़ा रही ।वहीं बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर भरत कुमार शिवगंज तथा द्वितीय स्थान पर दिनेश कुमार सिरोही रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा लेहरा राम, सेवानिवृत्ति वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक भीखसिंह देवड़ा, समाजसेवी जय विक्रम हरण,शारीरिक शिक्षक रणजी स्मिथ , स्काउटर गोपाल सिंह राव,योग प्रशिक्षक भीखसिंह भाटी,नगाराम ,कपूराराम माली वीरेंद्र सिंह ,पर्वत सिंह देवड़ा, महेंद्र सिंह चंपावत, राज किरण मीणा, मधु चौहान प्रतिभागी सभी खिलाड़ी, पुरूस्कृत प्रतिभाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का मंच संचालन कार्तिकेय शर्मा ने किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................