झोला झाप क्लीनिको के संचालको को नोटिस थमाऐ, मचा हडकंप मांगे दस्तावेज

क्षेत्र में अवेध रूप से संचालित झोलाझाप निजि  क्लीनिको के खिलाफ चिकित्सा विभाग की ओर से शुक्रवार को बडी कार्रवाही की गई है। मौके पर खुले मिले क्लीनिको के संचालको को नोटिस थामऐ गए है। कुछ दुकनदार अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए है।मेंवात में अवेध रूप से संचालित निजि क्लीनिको के संचालको में हडकंप मच गया है। नोटिस देने के लिए पहुची टीम को केई जगह विरोध का सामना करना पडा है।जिसकी सूचना विभाग मुख्य चिकित्सा ंएव स्वास्थ्य अधिकारी डीग को कर दी गई है

Aug 30, 2024 - 16:51
Aug 30, 2024 - 17:33
 0
झोला झाप क्लीनिको के संचालको को नोटिस थमाऐ, मचा हडकंप मांगे दस्तावेज
गोपालगढ मे टीम नोटिस देते हुए

 
पहाड़ी(डीग) क्षेत्र में अवेध रूप से संचालित झोलाझाप निजि  क्लीनिको के खिलाफ चिकित्सा विभाग की ओर से शुक्रवार को बडी कार्रवाही की गई है। मौके पर खुले मिले क्लीनिको के संचालको को नोटिस थामऐ गए है। कुछ दुकनदार अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए है।मेंवात में अवेध रूप से संचालित निजि क्लीनिको के संचालको में हडकंप मच गया है। नोटिस देने के लिए पहुची टीम को केई जगह विरोध का सामना करना पडा है।जिसकी सूचना विभाग मुख्य चिकित्सा ंएव स्वास्थ्य अधिकारी डीग को कर दी गई है।
         

  चिकित्सक टीम के साथ झोलाझापो का व्यवहार का विडियों

              प्रत्यक्षदर्शीओ के अनुसार पहाड़ी के गोपालगढ़ के चिकित्सा प्रभारी सूरजसिह ने कार्रवाही के दौरान खुले मिले निजी क्लीनिक संचलको में इमरान क्लीनिक, शिफा लैब एक्स रे क्लीनिक, जामुद, शिफा लैब/क्लीनिक, वारिस क्लीनिक, बाबूलाल लैब, मुस्ताक लैब, जफरू, क्लीनिक, विजयरामअग्रेलैब, हितेश शर्मा, शिवलेब, मसरूददीन क्लीनिक, गजेन्द्र लैब, नेमचंद क्लीनिक सहित १३ जनो को नोटिस थमाऐ गए है। जिसमें चिकित्सा विभाग की टीम के साथ गली गलोच करने व अभ्रदता का मामला सामने आया है।जिनकी शिकायत जिला के मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी को कर दी गई है। बताया गया हेै झोलाझाप क्लीनिको के संचालाको ने  नियमो का पालन नही कर रखा था।जिनको नोटिस देकर तीन दिन के अंन्दर जबाब में चिकि त्सा करने व लैब संचालन करने के प्रमाण पत्र पेश करने आदेश दिए है। पहाड़ी केचिकित्साधिकारी डाक्टर दिगम्बर सिह ने बताया है की ९ अवेध क्लीनिक व लैब संचालको को नोटिस थमाऐ गए है। कुछ दुकनदार दुकाने बंद कर फरार होगए है।
 गौरतलव है की लैब संचालक भी मरीजो का उपचार कर रहे हेै। फर्जकारी तरीके से लैब पर जॉच की जा रही है। बिना अनुभव प्रमाण पत्रो के क्लीनिक,लैब संचालित किए जा रहे है। इन सस्थाओं मे काम करने वाले कर्मी अयोग्य बताए गए है।वही निजि चिकित्सक आऐ दिन की जॉच नोटिसो से परेशान हो गए है। जबकि क्षेत्र अयोग्य चिकित्सको  व अवेध क्लीनिको की भरमार होने से आमजन परेशान है।
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

BDAS ईमानदारी किसी की मोहताज नहीं ,निष्पक्ष खबर के लिए जुड़े रहे G Express News के साथ