सांसद संजना ने बसेठ सरपंच पति की मौत के मामले में धरने पर बैठकर निष्पक्ष जांच की मांग
कठूमर ( अशोक भारद्वाज):- उपखंड क्षेत्र में ग्राम पंचायत बसेठ सरपंच राजेन्द्री के पति विशंभर दयाल की मौत के मामले में भरतपुर सांसद संजना जाटव कठूमर अस्पताल पहुंची और घटना स्थल पर पहुंची जहां पर मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। जिस पर भरतपुर सांसद संजना जाटव घटनास्थल के पास ही धरने पर बैठ गई, सांसद के साथ कांग्रेस के पूर्व पीसीसी सदस्य जयप्रकाश दीक्षित, सतीश चौधरी व अनेकों सरपंच तथा क्षेत्र के अनेकों गणमान्य लोग घटनास्थल पर मौजूद रहे।
सांसद ने इस दौरान बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम, डॉग स्क्वाड जांच, मृतक के परिजनों को निष्पक्ष न्याय की मांग कों लेकर बैठी हुई है। सांसद के धरने पर बैठने की सूचना पर सैकड़ो ग्रामीण घटना स्थल पर सड़क किनारे एकत्रित हो गए। कठूमर थाना प्रभारी संजय शर्मा, बहतु कला थाना प्रभारी धीरेंद्र गुर्जर व डीएसपी जोगेंद्र सिंह राजावत, क्यूआरटी व पुलिस जाप्ते के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने में सजग दिखाई दिए।इस दौरान डीएसपी ने बताया कि सांसद की मांग पर डॉग स्क्वायड टीम बुलाई गई और घटनास्थल की जांच कराने के साथ मेडिकल बोर्ड के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया पंचनामा करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है और मामले की निष्पक्ष जांच के लिए अनुसंधान जारी है।