ईमित्र संचालक आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर निर्धारित रेट में समस्याओं का करें समाधान - विधायक
महुवा (अवधेश अवस्थी) उपखंड कार्यालय महुवा के सभागार में शुक्रवार को महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान उपखंड अधिकारी महुवा लाखन सिंह गुर्जर द्वारा विधानसभा क्षेत्र महुवा में संचालित समस्त ईमित्र एवं आधार ऑपरेटर की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें विधायक राजेंद्र प्रधान द्वारा ईमित्रों संचालको को सख्त निर्देश दिए गए कि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु आमजन को सुविधा एवं पारदर्शिता हेतु सरकार द्वारा ईमित्र केदो आधार केदो की स्थापना की गई है ईमित्र केंद्र आधार केंद्र संचालक ऑन द्वारा आम जन को राज्य सरकार के निर्देशानुस और 400 से अधिक सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं इस हेतु महुआ विधानसभा क्षेत्र में 348 ईमित्र केंद्र व 16 आधार केंद्र संचालित किया जा रहे हैं आप सब की सेवाएं संतोष पद तभी मानी जाएगी जब किसी भी व्यक्ति का काम निर्धारित रेट में वह समय पर आप सबको करना है तथा अपने सेंटरों पर व्यवस्थाओं में सुधार कर लें साथ ही खाद्य सुरक्षा योजना में पारदर्शिता बनाए रखने हेतु निर्देशित किया सभी ईमित्रों संचालकोंको अपने सेंटर पर सरकार द्वारा निर्धारितरेट लिस्ट चश्पा करने एवं रेट लिस्ट के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लेने हेतु निर्देशित किया
उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जरअधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि अपात्र लोगों की पेंशन किसी भी हालत में चालू नहीं हो तथा कोई भी गलत व्यक्ति किसी अन्य का पैसा नहीं निकाले, इस दौरान प्रोग्रामर महुवा और बैजू पाडा को निर्देशित किया की निरंतर ईमित्रों का निरीक्षण किया जाए और किसी भी ईमित्र पर यदि कोई फर्जी कार्य या कमीपाई जाए तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए ईमित्र संचालक ने भी अपनी समस्याएं विधायक राजेंद्र प्रधानको बताई जिसमें ग्राम पंचायत बालाहेडी, गगवाना, टुडियाना, की पोर्टल पर महुवा पंचायत समिति में प्रविष्टि नहीं होने के संबंध में समस्या बताइए जिसका विधायक राजेंद्र प्रधान ने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर तुरंत निस्तारण करने का आश्वासन दिया एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों निर्देशित किया की समस्त विधानसभा महुवा में संचालित समस्त ईमित्रों संचालकोका एक ग्रुप बनाया जाए जिसमें संबंधित योजना को डील करने वाला कार्मिक भी शामिल हो जिससे ईमित्र की समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके ईमित्रों संचालकों को निर्देश दिया कि किसी भी समस्या के लिए वह उन्हें कभी भी कॉल कर सकते हैं एवं निरीक्षण के दौरान दुकान पर ईमित्र का स्पष्ट विवरण मिलना चाहिए अंत में प्रोग्रामर द्वारा सभी का समय निकालकर पधारने परधन्यवाद करके मीटिंग समाप्त की गई साथ ही सभीई मित्रो संचालको ने विधायक राजेंद्र प्रधान को अपनी मांगों से अवगत कराते हुएमाला साफा पहनाकर स्वागत किया