अलवर सांसद खेल उत्सव में आज दूसरे दिन सभी खेलों के हुए फाइनल मैच

फाइनल मैच के विधानसभा क्षेत्र के विजेता खिलाड़ी और विजेता टीमें अलवर में खेलेंगी

Jan 19, 2025 - 19:31
 0
अलवर सांसद खेल उत्सव में आज दूसरे दिन सभी खेलों के हुए फाइनल मैच

अलावड़ा (राधेश्याम गेरा) अलवर सांसद खेल उत्सव के  दूसरे दौर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अलावडा के खेल मैदान में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 12 से 17 वर्ष और 18 से 22 वर्ष वर्ग में सरकारी और गैर-सरकारी  स्कूलों और संगठनों सहित प्राइवेट छात्र छात्राओं द्वारा कब्बड्डी,कुस्ती,रस्सा कस्सी, खो खो,लम्बी कूद बाली बाल आदि सहित विभिन्न खेलों में भाग लिया गया। जिसमें रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अनेक गांवों और स्कूलों से प्रथम दिवस लगभग 2500 युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रथम दौर में दस दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में विधानसभा क्षेत्र की 40 टीमों ने भाग लिया था जिनमें दो महिला टीमों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। दूसरे दौर में केवल दो दिवसीय विभिन्न खेलों का आयोजन 18 जनवरी से 19 जनवरी तक हुआ। आज फाइनल मुकाबलों में 12 से 17 और 18 से 22 बालि बाल में अलावडा टीम विजेता रही,कब्बड्डी में रामबास गोविंदगढ़ टीम विजेता रही, कुस्ती में टीम विजेता रही,12 से 17 वर्ष में 100 मीटर दौड़ ,रस्सा कस्सी, लोंग जम्प भाला फेंक खेलों में लिटिल फ्लावर स्कूल रामगढ़ की टीमें विजेता रही,18 से 22 वर्ष रस्सा कस्सी खेल में मुबारिक पुर टीम विजेता रही।

दोनों दिन प्रातः से ही विधायक सुखवंत सिंह खेल मैदान में पंहुच गए और सभी खिलाड़ियों और निर्णायक मंडल के मैच रेफरियों का उत्साहवर्धन करते रहे। साथ ही खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका भी विधायक सुखवंत सिंह द्वारा ध्यान रखा गया।
खेल के समापन अवसर पर मीडिया को सम्बोधित करते हुए विधायक सुखवंत ने कहा कि अलवर खेल उत्सव कराना केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की बहुत अच्छी सोच है। यह सभी खेल प्रथम स्तर पर विधानसभा क्षेत्रों में हुए हैं विजेता टीमों के जिला स्तर पर होंगे और उसके बाद जिला स्तर पर विजेता टीमें प्रदेश स्तर खेलेंगी। केंद्रीय मंत्री की सोच है कि प्रदेश स्तर से निकलने वाले खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खिलाया जाएगा।

यह सब केंद्रीय मंत्री की अच्छी सोच है इससे सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में अध्यनरत बच्चों सहित शिक्षा से वंचित युवाओं को भी अपनी प्रतिभा दिखाने और खिलाड़ियों को मोबाइल से दूर रह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करने का अवसर दिया जा रहा है। इस तरह की सोच के साथ खेलों का आयोजन कराने को लेकर विधायक सुखवंत सिंह द्वारा केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का आभार जताया गया है । साथ ही विधायक द्वारा निर्णायक मंडल, पुलिस कर्मियों और मीडिया बंधुओं सहित व्यवस्था को संभालने वाले युवकों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

एक छात्रा हुई बेहोश - रस्सा कस्सी में भाग लेते समय मुबारिक पुर की एक छात्रा बेहोश हो गई जिसे तुरंत अलावडा सीएचसी ले जा उपचार कराया गया। इसी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

आज केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का अलावडा में बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए आना अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त रहने के कारण स्थगित हो गया। जबकि क्षेत्र की जनता और सभी खिलाड़ियों को उनके आने का बेसब्री से इंतजार रहा। जैसे ही केंद्रीय मंत्री के नहीं आने की सूचना मिली इंतजार करते अनेक खिलाड़ी और हारी हुई टीमों के खिलाड़ी अपने अपने साधनों से वापिस लोट गए।  सभी खिलाड़ियों, टीम प्रभारियों,मैच निर्णायक मंडल और आंगतुक महमानों के लिए केंद्रीय मंत्री की तरफ से निशुल्क भोजन पानी की व्यवस्था भी की गई थी।

इस दौरान विधायक सुखवंत सिंह, जिला पार्षद गगनदीप सिंह,गोविंदगढ़ प्रधान गोपाल  चौधरी, दिनेश यादव, शशीकांत शर्मा, वेदांशु रावल, हरिऔम शर्मा, बिसम्बर जैन ,नवदीप सिंह,परवेश गुर्जर, राजेश राठी, भगवान सैनी, गोविंद सैनी, रामजीलाल यादव,लखन गुर्जर, भीम सिंह,सहित सांसद प्रतिनिधि सुमित सचदेवा, और निर्णायक मंडल के फजरू खान,पुष्पेन्द्र सिंह पंवार, धर्मैन्द्र सैन, हरमेश सिंह, सरदार सिंह, शीशराम, छोगाराम, रविन्द्र गहलोत प्रधानाचार्य सतपाल सिंह, हर्षित गेरा सहित सभी टीम प्रभारी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................