सहारा पीडितों ने फिर एक बार उठाई आवाज: कंपनी के विरूद्ध आंदोलन करने की तैयारी
भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) सहारा पीडितों ने फिर एक बार उठाई आवाज, सहारा कार्यकर्ताओं व जमाकर्ताओं ने एक बार फिर सहारा कंपनी के विरूद्ध आंदोलन करने की ठानी। प्राप्त जानकारी अनुसार भरतपुर में सहारा कंपनी से पीडित कार्यकर्ताओं व जमाकर्ताओं ने ADM सिटी श्वेता यादव को ज्ञापन सौंपा। कंपनी के कार्यकर्ता रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि सहारा कंपनी द्वारा देश के तमाम कार्यकर्ताओं व जमाकर्ताओं का भुगतान न करने के द्वारा आज तमाम कार्यकर्ता व जमाकर्ता कई तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं। परन्तु सरकार को उनकी परेशानी बिल्कुल भी दिखाई नही दे रही है। कंपनी के कार्यकर्ताओं व जमाकर्ताओं द्वारा दिनांक 1 सितंबर से अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन की शुरूआत की जा रही है जिसमे जिले व प्रदेश से काफी संख्या मे पीडित जुटेंगे। इस संम्बध मे रमेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओं ने ADM सिटी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों मे ताराचंद आज़ाद, सुशील नोह, नारायण सिंह, राजू शर्मा, अशोक शर्मा सारस, मुकेश पिंकॉन, पप्पू सिंह पल्स, जगवीर सिंह पल्स, लेखराज भारद्वाज, अमित सिंह सहित तमाम जमाकर्ता मौजूद रहे।