मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियानः 30 सितंबर तक चलेगा स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान (द्वितीय), घर-घर पहुंचेंगी टीम

Sep 2, 2024 - 18:48
 0
मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियानः 30 सितंबर तक चलेगा स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान (द्वितीय), घर-घर पहुंचेंगी टीम
प्रतिकात्मक छवि

कोटपूतली-बहरोड़, 2 सितंबर। बारिश के दौरान मौसमी बीमारी मलेरिया, डेंगू आदि रोगों पर नियंत्रण, रोकथाम एवं बचाव के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान का द्वितीय चरण 30 सितंबर तक चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष सिंह शेखावत ने बताया कि चिकित्सा, स्थानीय निकाय, पंचायतीराज एवं समाज कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं बचाव के लिए घरों का सर्वे, सोर्स रीडक्शन, एन्टीलार्वल, एंटीएडल्ट एवं जागरुकता के लिए आईईसी गतिविधियां आदि के जरिए प्रभावी उपाय सुनिश्चित किए जाएंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि डेंगू केसेज में ज्यादातर बढ़ोतरी अगस्त से लेकर नवम्बर माह में होती है। ऐसे में मच्छरों की ट्रांसमिशन श्रृंखला को तोड़ने के लिए मच्छर रोधी गतिविधियां आवश्यक होती हैं। उन्होंने बताया कि सभी बीसीएमओ को डोमेस्टिक ब्रीडिंग चौकर, आशा-एएनएम एवं सीएचओ की टीम और पर्यवेक्षण के लिए एलएचवी, पीएचएम एवं मल्टीपर्पज वर्कर की टीम गठित कर नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। बुखार के रोगियों की स्लाईड एकत्रण, सर्वे, एन्टोमोलॉजिकल सर्वे एवं हाउस इंडेक्स आदि की नियमित मॉनिटरिंग करने को भी कहा है।

इसके साथ ही स्थानीय निकायों के माध्यम से समन्वय स्थापित कर नालियों में एमएलओ डालना, नालियों, टंकी इत्यादि की साफ-सफाई, फागिंग, सड़़क पर बने गड्डों को भरना एवं लार्वा पाए जाने वाले घरों में नियमानुसार नोटिस-चालान कार्रवाई की जाएगी। नगर निकायों में पदस्थापित सेनेटरी इंस्पेक्टर के द्वारा इस अभियान के नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी।पंचायती राज के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में फागिंग कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि किसी भी नागरिक को बुखार आने पर नजदीकी राजकीय चिकित्सा संस्थानों में आवश्यक रूप से जांच जरुर करवानें तथा झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में न फंसने की हिदायत भी दी। अभियान के तहत नागरिक सुरक्षा, चिकित्सा शिक्षा विभाग, आयुर्वेद विभाग, समाज कल्याण विभाग, शहरी विकास विभाग, शिक्षा विभाग को भी जिम्मेदारी दी गई है।

  • भारत कुमार शर्मा

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................