गोविंदगढ़ कस्बा क्षेत्र में सवेरे 8 बजे तक 55 MM बारिश, ट्रांसफार्मर पर गिरी बिजली
गोविन्दगढ़,अलवर
गोविंदगढ़ में रविवार अलसुबह जमकर बरसात हुई। बारिश से जहां क्षेत्रवासियों को उमस से राहत मिली। वहीं पानी के निकास की व्यवस्था की पोल खुल गई। गोविंदगढ़ के मुख्य बाजार में पानी भर गया, पंचायत समिति परिसर, हॉस्पिटल परिसर तक में पानी भर गया।
गोविंदगढ़ क्षेत्र में शनिवार की शाम 4:00 बजे से रविवार सवेरे 8:00 बजे तक 55 एमएम बारिश दर्ज की गई वहीं दोपहर 12:00 बजे तक बारिश का दौर लगातार जारी था।
बारिश के कारण गली मोहल्ला सहित कई स्थानों पर जल भराव की स्थिति पैदा हो गई जिससे आमजन को काफी समस्याओं का भी सामना करना पड़ा वहीं सवेरे लगभग 8:30 बजे सीताराम मंदिर के पास बिजली विभाग के 315 KVA ट्रांसफार्मर पर बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया लेकिन बारिश के चलते आसपास कोई मौजूद नहीं था जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई सूचना पर विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया।
बारिश के कारण क्षेत्र में बाजरा, ज्वार और कपास की फसलों को नुकसान की संभावना बनी हुई है क्योंकि जिस प्रकार मौसम विभाग भारी बारिश की चेतावनी दे रहा है इससे खड़ी फसल को खेतों में भर पानी से नुकसान की पूरी संभावना बनी हुई है।