फरियादी लेकर पहुंचे समस्या, ढील पर होगी कार्यवाही - एसडीएम
बदायूँ (यूपी/अभिषेक वर्मा ) बदायूँ की दातागंज तहसील में आयोजित तहसील स्तरीय सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस में एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह व सी ओ कृष्ण कुमार तिवारी ने पीड़ितों के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई किया। इस दौरान कई फरियादी शिकायती पत्र लेकर पहुंचे थे। इसमें से तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। एक महिला जो कि नगर में जमीनी कब्जा संबधित समस्या लेकर आई, जिसको सुन एसडीएम दातागंज ने कार्यवाही का आश्वासन देते हुए मौके पर नायब तहसीलदार व कोतवाली दातागंज पुलिस को भेज समस्या का निस्तारण करने को लेकर निर्देशित किया। वही अन्य शिकायतों का निस्तारण करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया गया। समाधान दिवस में एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि प्राप्त शिकायतों/ आवेदनों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखें और सुनिश्चित करें कि वादियों को दौड़ना न पड़े। भूमि विवाद के प्रकरणों में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को स्थलीय निरीक्षण कर प्रकरणों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने का निर्देश दिया। एसडीएम ने शिकायतकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण शिकायत का निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा अगर कोई भी कर्मचारी अगर किसी तरह से परेशान करे, मेरे पास कार्यलय पर आ कर य मेरे फोन पर संबधित की शिकायत करें, उस कर्मचारी अधिकारी के विरुद्ध कार्यबाही की जाएगी। डिप्टी एसपी कृष्ण कुमार तिवारी ने पुलिस से जुड़ी शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई का निर्देश दिया।