हनुमान जी महाराज का मेला: कुश्ती दंगल में समर्थकों ने बढ़ाया पहलवानों का हौसला
प्रसिद्ध पहलवानों ने कुश्ती दंगल में लिया भाग, मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
खैरथल कस्बे में हनुमान पहाडी पर स्थित प्राचीन श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में मंगलवार को वार्षिक मेले का आयोजन मंदिर महंत केशवगिरी महाराज के सानिध्य में एवं श्री हनुमान मंदिर एवं मेला कमेटी अध्यक्ष लालचंद रोघा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। खैरथल तिजारा कलक्टर किशोर कुमार ने पहाड़ी वाले श्री हनुमान मंदिर मेले पर राजकीय अवकाश घोषित किया। श्री हनुमान मंदिर व्यस्थापक पंकज रोघा ने बताया की वार्षिक मेले के दौरान सुबह 9 बजे हवन यज्ञ में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आहुति देकर विश्व शांति की मंगल कामना की। दोपहर 12 बजे कन्या भोज के बाद आम भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकडों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मेले के चलते श्रद्धालुओं का सुबह से ही मंदिर पहुंचना शुरू हो गया।मंदिर में पुजारी चन्दर लोढ़ा एव ललित लोढा ने श्री हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की। मंदिर में श्रद्धालुओं की ओर से प्रसाद चढ़ाकर व ढोक देकर मन्नतें मांगी गई। मेले के अवसर पर कुश्ती दंगल का भी आयोजन किया गया। जिसका महंत केशवगिरी महाराज,पूज्य सिन्धी पंचायत अलवर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा, पूज्य सिंधी पंचायत खैरथल अध्यक्ष मनोहरलाल रोघा, व्यस्थापक पंकज रोघा,पुजारी चन्दर लोढ़ा,पार्षद जाजन मुलानी, महेश रोघा,रतन चौधरी,उमाकांत गुप्ता ने श्री हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर किशोर कुमार एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी का शॉल ओडाकर एव स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कुश्ती दंगल में राजस्थान, हरियाणा के सैकड़ो पहलवानों ने भाग लिया।इस दौरान पहलवान एवं कोच मुकेश पहलवान,चित्र प्रकाश स्वामी,जयवीर गोदड़ी,नवल पहलवान ने छोटी व बड़ी कुल 151 कुश्तियों का अयोजन किया गया। जिसमें मुख्य कामडा 31 हजार रुपए का रहा। कुश्ती में मुख्य कामड़ा 31 हजार का बॉबी निवासी शाहपुर व विकास निवासी तोड़ियाका बास के बीच हुआ जिसमे मुकाबला बराबर रहने पर दोनों पहलवानो को 51--51 सौ रुपये पुरुस्कार दिया गया।कार्यक्रम में मंच संचालन इंटरनेशनल पहलवान एवं कोच सूबेदार सुभाष ने किया। इस दौरान पवन चौधरी,किशन जांगिड़,सोनू लोढ़ा,बिट्टू चौधरी,भगत मोहनलाल,संजय पमनानी, जीतू सोमनानी,योगेश मदान, तुषार, कृष्ण, राजू, सरिता, झंकार,नन्दनी, नीलम, आकाश चेतवानी,किशोर बच्चानी आदि ने व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया।कुश्ती दंगल के दौरान गोलबाग़ तिजारा से आई 14 वर्षीय महिला पहलवान को कामड़े में अन्य प्रतिद्वंद्वी नही मिलने पर विजेता घोषित कर पुरुस्कार दिया गया। मेला स्थल पर कई तरह की अस्थाई दुकानें सजी थी। जहां से श्रद्धालुओं ने अपनी जरूरत का सामान खरीदा। इसके अलावा मेला मार्ग पर विभिन्न सामाजिक संगठनों व संस्थाओं तथा समाजसेवियों की ओर से पानी की प्याऊ लगाई गई थी।