बायतु में खेमाबाबा मेला 12 सितंबर को, भोपो का नृत्य होगा आकर्षण
बालोतरा (बरकत खां)
बालोतरा जिले के बायतु उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित सर्पों के देवता के नाम से विख्यात सिद्ध श्री खेमा बाबा मंदिर परिसर में आज रात्रि जागरण के साथ भादवा माह मेले की शुरुआत हो चुकी है। मारवाड़ के लोकदेवता खेमाबाबा के मन्दिर में अष्टमी से दशमी तक भरपूर मेला भरा जाएगा। बाबा के मेले मे राजस्थान, गुजरात से लाखो की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मन्दिर कमेटी ने मन्दिर को 5 क्विंटल फुलो से सजाया गया है। मेले मे आज बुधवार को भी काफी तादाद मे जातरुओ ने पहुंच कर दर्शन किया। कमेटी ने खेमाबाबा मेले को लेकर तैयारिया पुर्ण कर ली गई है। पार्किंग के लिए सिणधरी की तरफ से आने वाले वाहन ग्राम पंचायत बायतु भोपजी के पास वाहन खड़े रहेगे, चवा से आने वाले वाहन चवा-फलसूंड बाईपास चौराया के पास खड़े रहेगें, सवाऊ, कानोङ, फलसूंड की तरफ से आने वाले फलसूंड चौराया के पास वाहन खड़े रहेगे, अकदङा, बालोतरा से आने वाले वाहन हास्पीटल चोराया के पास वाहन खड़े रहेगे, मन्दिर परिसर में दर्शनार्थ भक्तजन के भोपा नृत्य देखने के लिए ओर मन्दिर मे दर्शन करने के लिए बेरिकेटिंग की व्यवस्था की।