जल जीवन मिशन में हुई गड़बड़ी को लेकर पीएचइडी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने पांच कर्मचारियों को किया निलंबित

Feb 12, 2024 - 23:37
 0
जल जीवन मिशन में हुई गड़बड़ी को लेकर पीएचइडी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने पांच कर्मचारियों को किया निलंबित

महुवा (अवधेश अवस्थी महुवा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री  कन्हैयालाल चौधरी ने सोमवार को दौसा जिले के महुवा दौरे के दौरान जल जीवन मिशन के तहत चल रही परियोजनाओं का विभागीय अभियन्ताओं की 6 सदस्यीय टीम के साथ निरीक्षण किया।

जलदाय मंत्री दौसा जिले के महुवा विधानसभा क्षेत्र के मौजपुर एवं गोहन्डी मीना में ईसरदा-दौसा पेयजल परियोजना पैकेज 5 के तहत पम्प हाउस के शिलान्यास के बाद महुवा तहसील के पीपलखेडा गांव में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने निकले। निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थानों पर डाली गई पाईप लाईन की गहराई नापने पर नियमानुसार कम पाई गई, निरीक्षण दल द्वारा माप पुस्तिका एवं ले-आउट प्लान मांगे जाने पर सम्बन्धित अभियन्ताओं द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया, योजना में खोदे गये 6 नलकूपों में से 2 नलकूप बन्द पाये गये। निरीक्षण दल की जांच में परियोजना के कार्य निविदा शर्तों के अनुसार पूरे नहीं होना एवं परियोजना में सुपरविजन की कमी भी पाई गई। इन अनियमितताओं एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा जल जीवन मिशन योजना में की गई शिकायतों को देखते हुए जलदाय मंत्री ने सम्बन्धित अभियन्ताओं को निलम्बित करने के निर्देश दिये।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री के निर्देशों एवं निरीक्षण के लिए साथ में गये वरिष्ठ अभियन्ताओं की रिपोर्ट के आधार पर शासन सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी डॉ. समित शर्मा ने विभाग में भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेन्स की नीति एवं कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करते हुए तत्काल ही खण्ड महुवा के वर्तमान अधिशाषी अभियन्ता  हेमन्त मीणा, तत्कालीन अधिशाषी अभियन्ता  सिद्धार्थ मीणा, सहायक अभियन्ता उप खण्ड महुवा  नानक राम बैरवा, कनिष्ठ अभियन्ता अनुभाग मण्डावर धारा सिंह मीणा, कनिष्ठ अभियन्ता अनुभाग महुवा  महाराज सिंह गुर्जर को निलम्बित करने के आदेश जारी कर दिये।

उल्लेखनीय है कि अप्रेल 2023 में तत्कालीन राज्य सभा सांसद  किरोड़ी लाल मीणा ने केन्द्रीय मंत्री जलशक्ति मंत्री  गजेन्द्र सिंह शेखावत को पत्र लिखकर महुवा विधान सभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों में भ्रष्टाचार एवं अनियमितता की जांच कराने की मांग की थी। महुवा विधायक  राजेन्द्र प्रधान द्वारा भी जलदाय मंत्री  कन्हैयालाल चौधरी को पत्र लिखकर महुवा विधान सभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कराये गये कार्यों की जांच की मांग की गई थी जिसे लेकर मंत्री नाम मौके पर जांच की तो अधिकारियों द्वारा मौके पर रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं कराने  जवाब पूछने पर जवाब  नहीं देने पर निलंबित करने के निर्देश जारी किए

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है