अघोषित बिजली कटौती से परेशान 7 गांवो के लोगों ने किया जीएसएस का सामुहिक घेराव
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) आज दिनांक 4 सितंबर 2022 को 7 गांवों (कोसेलाव,पावा, बसन्त, दौलपुरा,धणा, बाबा गांव व हिगोंला) के ग्रामीणों द्वारा बस स्टैंड कोसेलाव पर सामुहिक रूप से धरना प्रदर्शन कर पैदल जलुस के रूप में कोसेलाव जीएसएस का घेराव व तालाबंदी कर जेईएन का पुतला दहन किया व बिजली विभाग के अधिकारियों को पांच सुत्रीय मांगों का सभी ग्रामीणों की मौजूदगी में ज्ञापन दिया गया। लापरवाह लाइनमैन को मौके पर ही हटा दिया गया। और तानाशाह जेईएन को दस दिन का अल्टिमेटम दिया गया,अगर दस दिन में जेईएन को नहीं हटाया गया तो आसपास के गांवों के ग्रामीण तखतगढ़ एईएन आफिस तक पैदल कुच करके एईएन आफिस का घेराव व तालाबंदी की जाएगी
जिसमें कानून व्यवस्था बिगड़ने की संभावना है जिसकी तमाम जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी। कोसेलाव जीएसएस के खिलाफ धरना प्रदर्शन में सुमेरपुर पंचायत समिति सदस्य वार्ड संख्या 16 प्रतिनिधि बलवंत परिहार, सुमेरपुर पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि व सरपंच गजेन्द्र सिंह कोरटा, उपसरपंच शेरसिंह कोरटा, पावा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि नेपाल सिंह, दौलपुरा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मनाराम चौधरी, दौलपुरा सरपंच पेमाराम सिरवी, कोसेलाव उपसरपंच महावीर सिंह जोधा, किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर महासचिव नरपतसिंह मदेरणा, 7 गांवों के वार्ड पंच, एवं आसपास के गांवों के गणमान्य नागरिक,36 कौम के समाज बंधु, प्रबुद्धजन व व्यापार मंडल कोसेलाव के समस्त सदस्य मौजूद रहे। धरना प्रदर्शन की सम्पूर्ण व्यवस्था कोसेलाव ग्रामवासियों व व्यापारियों द्वारा की गई।