कांवट में 68 वीं राज्य स्तरीय जूडो (14 वर्ष) खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Sep 17, 2024 - 16:47
 0
कांवट में 68 वीं राज्य स्तरीय जूडो (14 वर्ष) खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

नीमकाथाना (सुमेर सिंह राव)
 कांवट में 68 वीं राज्य स्तरीय जूडो (14 वर्ष) खेलकूद प्रतियोगिता  का शुभारंभ मुख्य अतिथि - प्रवीण नायक, पुलिस अधीक्षक, नीमकाथाना के साथ उपस्थित सभी  सम्मानितों  ने मां सरस्वती की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ खेल प्रतियोगिता में राजस्थान जिलों की 96 टीम ने लिया भाग श्री कृष्णा एज्यूकेशन हब बाईपास रोड, काँवट, जिला-सीकर पर 68 वीं राज्य स्तरीय जूडो (14 वर्ष) खेलकूद प्रतियोगिता* (17 सितम्बर 2024 से 23 सितम्बर 2024 तक) खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।बालचन्द लाम्बा चैयरमैन, श्री कृष्णा एज्यूकेशन ग्रुप कांवट,विकास जाखड निदेशक,ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया मुख्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर  कृष्णा एजुकेशन परिवार की ओर से सम्मानित किया गया कृष्णा स्कूल की छात्र-छात्राओं के  द्वारा  राजस्थानी घुमर गीत आदि गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुति देकर सभी दर्शको मंत्र मुग्ध कर दिया l बालचन्द लाम्बा चैयरमैन, श्री कृष्णा एज्यूकेशन ग्रुप कांवट ने अपने संबोधन में  खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों से ईमानदारी से खेल खेलने  का संदेश दिया और आए हुए सभी मेहमानों का हार्दिक धन्यवाद आभार व्यक्त किया l उन्होंने कहा कि आप सभी ने अपना अमूल्य समय निकाल कर बच्चों का हौसला बढ़ाया l मुख्य अतिथि प्रवीण नायक, पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए खेलों में आगे  बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कहा मेरा सौभाग्य है जो आप सभी बच्चों के बीच पधारने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।ग्राम पंचायत कांवट के इतिहास में यह पहली बार ऐसा आयोजन हो रहा है जिसमें  राजस्थान के जिलों की 96 टीम भाग ले रही है l इस दौरान कांवट सरपंच मीना, सेवानिवृत आईपीएस डॉ. रामदेव सिंह खैरवा,भादवाड़ी सरपंच पोखरमल सेपट,कैम्ब्रिज कॉलेज  सचिव  डी. आर. महरिया,करड़का सरपंच बर्फी देवी,नवरंग सिंह चौधरी प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान निजी कालेज, बनवारीलाल मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खंडेला,भवानी सिंह मीणा अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, खंडेला,मदन लाल भावरिया, पूर्व प्रधान उद‌यपुरवाटी, मीनल कॉलेज कांवट निदेशक  डॉ.नरेन्द्र पाल लाम्बा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामावतार बड़सरा,दयाराम चाहर नीमकाथाना  समस्त स्कूल स्टाफ व छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे l

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................